KATIHAR : कटिहार बीएमपी 7 में प्रशिक्षण ले रही महिला सिपाही के संदेहास्पद मौत हो गई। इस मामले को लेकर बीएमपी कमांडेंट दिलनवाज खान ने बताया कि संभवत हार्ट अटैक के कारण सिपाही की मौत हुई है। मेडिकल बोर्ड के माध्यम से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मिली जानकरी के मुताबिक महिला सिपाही सुषमा जिला की रहने वाली थी।
फिलहाल भागलपुर जिला बल में पोस्टेड थे और कटिहार बीएमपी 7 में प्रशिक्षण ले रही थी। इस दौरान बीती रात अचानक उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। उधर महिला सिपाही की मौत की सूचना पर दो और महिला पुलिसकर्मी को भी सदमा लगने से बीमार पड़ने की बात सामने आई है।
फिलहाल बीएमपी कमांडेंट ने कहा कि प्रारंभिक स्तर पर डॉक्टर द्वारा दिए गए जानकारी के आधार पर हार्ट अटैक से मौत की बात बताई जा रही है। फिलहाल महिला सिपाही के घर वालों को इसकी सूचना दे दिया गया है और पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट