बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ट्विटर पर मिली शिकायत पर उपायुक्त ने लिया संज्ञान, दोषी इंजीनियर और ठेकेदार पर कार्रवाई का दिया आदेश

ट्विटर पर मिली शिकायत पर उपायुक्त ने लिया संज्ञान, दोषी इंजीनियर और ठेकेदार पर कार्रवाई का दिया आदेश

NEWS4NATION DESK : झारखंड की राजधानी रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने एकबार फिर ट्वीटर पर मिली शिकायत की  जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। वहीं उन्होंने शिकायत करने वाले व्यक्ति को धन्यवाद दिया है। 

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि 02 जनवरी उपायुक्त को ट्वीटर पर कांके क्षेत्र के चटकपुर से नावसोसो कांके डैम साइड बन रही सड़क के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उपायुक्त रांची राय महिमापत रे ने एक मजिस्ट्रेट  की अगुवाई में जांच टीम गठित कर सड़क जांच का आदेश दिया। जांचोपरांत सड़क निर्माण में अनियमित्ता पाई गई। 

जिसके बाद उन्होंने इस मामले से संबंधित इंजीनियर और ठेकेदार दोनो के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। 

वहीं उपायुक्त ने शिकायतकर्ता को संतुष्ट करते हुए अपने आधिकारिक हैंडल से लिखा, "इसे हमारे ध्यान में लाने के लिए धन्यवाद। मामले की जांच की गई है। हम ठेकेदार और संबंधित इंजीनियर दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। साथ ही जनता के पैसे की वसूली भी की जाएगी।"

कुंदन की रिपोर्ट

Suggested News