बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बुद्ध की तपोभूमि बोधगया में खत्म नहीं हो रहा है जात पात का भेद, खाते के पंगत में बैठे बच्चों को भगाया, कहा - तुम नीच जाति के हो

बुद्ध की तपोभूमि बोधगया में खत्म नहीं हो रहा है जात पात का भेद, खाते के पंगत में बैठे बच्चों को भगाया, कहा - तुम नीच जाति के हो

GAYA : कुछ दिन पहले गया में एक दलित युवक को जबरन थूक चाटने का वीडियो सामने आया था, जिसकी पूरे देश में आलोचना की गई थी। अब एक बार फिर से ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है। यहां जाति के नाम पर सामंती प्रथा आजादी के 74 साल बाद भी खत्म नहीं हो सकी है।  भगवान बुद्ध की तपोभूमि बोधगया के मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के छोटकी पड़रिया गांव में आयोजित तिलक समारोह में निमंत्रण पर गए दलित समाज के पांच नाबालिग बच्चों को सामूहिक भोज में बैठे पंगत से इन बच्चों को यह कहकर उठा दिया गया कि तुम लोग नीच जाति के हो , इसलिए पंगत से उठ जाओ। जिसके बाद बच्चों को वहां से भगा दिया गया

 यह घटना शनिवार की रात की है। बच्चों ने गांव के ही एक दबंग पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। वही पीड़ित ने जब इस मामले की जानकारी मगध विश्वविद्यालय थाना अध्यक्ष रेखा कुमारी को दिया तो वह थाने में आकर लिखित शिकायत करने को कही। पीड़ित पक्ष से महेश्वर पासवान सहित अन्य नाबालिग बच्चों ने बताया कि 5 जून की रात करीब 9:30 बजे गांव के ही विनोद विश्वकर्मा ने अपने पुत्र अजय विश्वकर्मा अजय विश्वकर्मा के तिलक में निमंत्रण देकर खाने के लिए बुलाया था। जब बच्चे वहां पहुंचे तो पंगत में और भी लोग टेबल कुर्सी पर खाना खा रहे थे। जब ये बच्चे खाने पर बैठे तो गांव के एक दबंग ने पंगत में बैठे बच्चों को यह कह कर उठा दिया कि नीची जाति के लोग पंगत में नहीं बैठ सकते। अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है।

थूक चटवाने की घटना से हो चुकी है बदनामी

गया में जाति के नाम पर प्रताड़ित करने  का यह पहला मामला नहीं है। दो माह पहले भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी। गया जिले के वजीरगंज प्रखंड की घुरियावां पंचायत में एक पूर्व मुखिया और उसके परिजनों को चुनाव में सहयोग करने से इनकार करने पर युवक को थूक चटवाया और गालीगलौज करते हुए मारपीट के अलावा पीड़ित और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई. मामला यहीं तक नहीं रुका, इसके आगे दबंगों ने दरबार लगाकर युवक को जलील भी किया भी किया था। इस घटना का पूरे देश में विरोध किया गया था, जिसके बाद आनन फानन में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था। 


Suggested News