बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

युवाओं को करियर में सही गाइडलाइन देने के लिए आगे आए इस जिले के डीएम, हर सप्ताह चलाएंगे मोटिवेशन क्लास

युवाओं को करियर में सही गाइडलाइन देने के लिए आगे आए इस जिले के डीएम, हर सप्ताह चलाएंगे मोटिवेशन क्लास

SASARAM : जिले के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की पहचान ऐसे अधिकारी की रही है, जो हमेशा कुछ नया प्रयोग करने की कोशिश करते हैं। कभी वह ग्रामीण बस्ती में रात गुजारते हैं, कभी पानी की टंकी पर चढ़ जाते हैं। इस बार जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने फिर नया प्रयोग किया है। यह प्रयोग उन युवाओं के लिए है, जो मैट्रिक और उच्चतर परीक्षा उतीर्ण होने के बाद विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं। ऐसे युवाओं के लिए डीएम ने हर सप्ताह के शनिवार को  Career Guidance Program Dreamers And Motivators: DM Meet  संचालित करने का फैसला लिया है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार आगामी 17 सितंबर 2022 शनिवार से प्रारंभ कर प्रत्येक शनिवार को 8:00 से 10:00 पूर्वाहन तक  समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए हॉल के सभागार में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की खास बात यह होगी कि इसमें डीएम के साथ जिला स्तर के पदाधिकारी गण के द्वारा छात्रों को मार्गदर्शन दिया जाएगा।

उक्त कार्यक्रम के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में श्री शेखर आनंद उप विकास आयुक्त रोहतास को प्राधिकृत किया गया है। तथा उनके सहयोग हेतु सुश्री अनु कुमारी वरीय उप समाहर्ता रोहतास को प्राधिकृत किया गया है इसके साथ ही  अंशु कुमार यंग प्रोफेशनल श्रम एवं नियोजन मंत्रालय भारत सरकार मोबाइल नंबर 8092809424 तथा  पूजा चौधरी महात्मा गांधी नेशनल फेलो, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार तथा राजिया इदरीसी जिला नियोजन पदाधिकारी रोहतास एवं अजीत कुमार आईटी मैनेजर रोहतास को उक्त कार्यक्रम में सहयोग हेतु प्राधिकृत किया गया है। इस निमित्त व्हाट्सएप नंबर 8490840461 को सोशल मीडिया के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी उक्त व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन आवेदन विहित प्रपत्र में समर्पित करेंगे।

Career Guidance Program Dreamers And Motivators: DM Meet में कौन पदाधिकारी किस तिथि को क्लास लेंगे, इसकी सूचना समय-समय पर अलग से सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से जारी किया जाएगा। यह एक विशेष पहल है तथा इससे जिला अंतर्गत वैसे छात्र जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं, उन्हें मार्गदर्शन मोटिवेशन हेतु कार्य किए जाएंगे।


Suggested News