बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NMC बिल के विरोध में हड़ताल पर गए डॉक्टर, बिल को बताया काला कानून, ओपीडी सेवा बाधित

NMC बिल के विरोध में हड़ताल पर गए डॉक्टर, बिल को बताया काला कानून, ओपीडी सेवा बाधित

NALANDA : लोकसभा से राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग एनएमसी विधेयक 2019 पास होने के खिलाफ आज देशभर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर डॉक्टर हड़ताल पर है. डॉक्टरों ने इस विधेयक को काला कानून बताया है. 

इस हड़ताल में मेडिकल कॉलेज पावापुरी के छात्र सहित पूरे जिले के निजी और सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा को बाधित कर रखा है. इस हड़ताल के दौरान डॉक्टरों ने आपातकालीन सेवा को बहाल कर रखा है. डॉक्टरों ने बताया की 29 जुलाई को दिल्ली में इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया गया है. साथ ही गिरफ्तारी भी दी गयी है. 

आज इस हड़ताल के माध्यम से लोगों को जागरूक करने और सरकार की नींद खोलने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा की खासकर यह विधेयक मेडिकल छात्रों के खिलाफ है. यह हड़ताल 24  घंटों का है और गुरुवार तक जारी रहेगा. 

अचानक हुई इस हड़ताल से दूरदराज के ग्रामीण इलाकों से इलाज कराने आए मरीज और उनके परिजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

नालंदा से राज की रिपोर्ट   

Suggested News