बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चुनाव आयोग आज सुना सकता है बड़ा फैसला, इन तीन बड़े राजनीतिक पार्टियों से छीन सकता है राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा

चुनाव आयोग आज सुना सकता है बड़ा फैसला, इन तीन बड़े राजनीतिक पार्टियों से छीन सकता है राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा

NEWS4NATION DESK  :देश के इन तीन बड़ी राजनीतिक पार्टियों तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) से राष्ट्रीय पार्टी का तमगा छिन सकता है।  चुनाव आयोग तीनों पार्टियों पर आज अपना फैसला सुना सकता है।

बता दें कि पिछले दिनों चुनाव आयोग ने तीनों पार्टिय़ों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा था कि लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन के आधार पर क्यों न इनका राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खत्म कर दिया जाए। 

मौजूदा वक्त में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), बीएसपी, सीपीआई, माकपा, कांग्रेस, एनसीपी और नेशनल पीपल्स पार्टी ऑफ मेघायल को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त है। हालिया लोकसभा चुनाव में एनसीपी, तृणमूल कांग्रेस, भाकपा का प्रदर्शन इस कसौटी पर अच्छा नहीं माना जा रहा है, इसलिए इन पर राष्ट्रीय दर्जा खत्म होने का खतरा मंडरा रहा है।

गौरतलब है कि निर्वाचन प्रतीक आदेश, 1968 के मुताबिक किसी राजनीतिक पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा के लिए लोकसभा या विधानसभा चुनाव में चार या अधिक राज्यों में उसके उम्मीदवार कम से कम छह प्रतिशत वोट हासिल करना जरुरी है। वहीं पार्टी के लोकसभा में भी कम से कम चार सांसद होने चाहिए। साथ ही कुल लोकसभा सीटों की कम से कम दो प्रतिशत सीट होनी चाहिए और इसके उम्मीदवार कम से कम तीन राज्यों से आने चाहिए। 


Suggested News