बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में टूटा तिरहुत नहर का तटबंध, घरों में घुसा पानी,तटबंध के मरम्मती का कार्य शुरू

मुजफ्फरपुर में टूटा तिरहुत नहर का तटबंध, घरों में घुसा पानी,तटबंध के मरम्मती का कार्य शुरू

मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के रक्सा में तिरहुत नहर का उतरी बांध गुरुवार की रात टूट गया जिसके बाद लोगो के बीच अफरा तफरी मच गई . 

तिरहुत नहर का बांध रक्सा पंचायत के वार्ड 13 रक्सा बाजार टोला के समीप करीब 40-50 फ़ीट में टूट गया है.इससे आसपास के दर्जनों घर प्रभावित हो गया है.बांध टूटने से आसपास के गांवों में भी पानी घुस गया है.नहर में पानी काफी लबालब भरा था.जिसके कारण रिसाव होते ही बांध टूट गया.

मुखिया प्रतिनिधि शक्ति सुमन उर्फ मुन्ना राय ने बताया कि वार्ड 13, 14, 15, 16 प्रभावित है.गाँव के फुलगेंन राय, ब्रह्मदेव राय, धर्मदेव राय, योगेंद्र साह, सुरेंद्र राय, बसंत राय, राजकुमार राय, रामाधार महतो, मेथुरा चौधरी,सुरेंद्र साह, हिन्दकिशोर सुमन समेत दर्जनों घर मे पानी घुसा हुआ है.पानी का तेज धारा के कारण लोगो के घरों में पानी घुस गया है.इससे लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ग्रामीणों की सूचना पर पूर्व मंत्री ई अजित कुमार ने इसकी सूचना तत्काल डीएम व प्रशासन के आलाधिकारी को दिया.उन्होंने प्रशासन से राहत बचाव कार्य एवं पानी से घिरे लोगो को सुरक्षित व ऊंचे स्थान पर शिफ्ट करने की मांग किया.

सीओ ममता कुमारी ने बताई कि सूचना पर तत्काल इंजीनियर को अवगत कराते हुए मेन कैनाल का गेट बंद करा दिया गया है.

रिपोर्ट-मणि भूषण शर्मा 


Editor's Picks