बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

IAS अधिकारी से सार्वजनिक मंच से सैनिटरी पैड की मांग करनेवाली छात्रा की बदली किस्मत, एक कंपनी ने दिया विज्ञापन करने का ऑफर

IAS अधिकारी से सार्वजनिक मंच से सैनिटरी पैड की मांग करनेवाली छात्रा की बदली किस्मत, एक कंपनी ने दिया विज्ञापन करने का ऑफर

PATNA : महिला IAS अधिकारी से सार्वजनिक मंच से सैनिटरी पैड की मांग करनेवाली छात्रा रिया कुमारी को देश भर की मीडिया में खूब चर्चा मिली थी। जिस तरह से छात्रा ने खुलकर पैड के इस्तेमाल करने को लेकर अपनी बात कही थी, उसके बाद जहां महिला आईएएस अधिकारी विवादों में घिर गई। वहीं छात्रा की किस्मत भी बदल गई।

मिला विज्ञापन करने का ऑफर

रिया कुमारी को एक सैनिटरी पैड कंपनी से विज्ञापन का ऑफर मिला है। ग्रेजुएशन तक उनकी पढ़ाई का खर्च भी कंपनी उठाएगी। पटना के कमला नेहरू नगर की रहने वाली रिया को एक सैनिटरी पैड कंपनी से कंपनी का कमर्शियल विज्ञापन करने का ऑफर मिला है।

रिया ने खुद की पुष्टि

रिया ने कहा कि कंपनी ने उन्हें एक साल के लिए सैनिटरी पैड मुहैया कराने का वादा किया है। इसने उसे कंपनी के कमर्शियल एड में शामिल होने का प्रस्ताव देने के अलावा ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का खर्च वहन करने का भी आश्वासन दिया है। ऑफर मिलने के बाद रिया और उसके परिजन काफी खुश हैं. रिया ने कहा है कि अब हम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे और बताएंगे कि सैनिटरी पैड की कितनी जरूरत है। यह इंफेक्शन से कैसे बचाता है।

IAS अधिकारी से सवाल पूछने वाली रिया कुमारी ने कहा कि मेरा सवाल गलत नहीं था. वो बड़ी चीज नहीं हैं, मैं खरीद सकती हूं लेकिन कई झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले उसे खरीद नहीं सकते हैं. मैंने सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि सभी लड़कियों के लिए सवाल पूछा और हम वहां अपनी बात रखने गए थे


Suggested News