बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहारी कलाकारों द्वारा तैयार फिल्म ग्राइंडिंग ह्यूमानिटी ‘ को सेंसर बोर्ड से मिला U/A सर्टिफिकेट, सूबे में हुई है 75 फीसदी शुटिंग

बिहारी कलाकारों द्वारा तैयार फिल्म ग्राइंडिंग ह्यूमानिटी ‘ को सेंसर बोर्ड से मिला U/A सर्टिफिकेट, सूबे में हुई है 75 फीसदी शुटिंग

PATNA : ‘धर्म बड़ा है या इंसानियत’ पर सवालिया निशान उठाती ये फ़िल्म ग्राइंडिंग ह्यूमानिटी अब सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के लिए तैयार है।   फिल्म को सेंसर बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज को मंजूरी दे दी है। फिल्म के मेकर्स  का कहना है जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की जाएगी।

बिहार से खास कनेक्शन

ग्राइंडिंग ह्यूमानिटी फिल्म का बिहार से खास कनेक्शन है। फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू बिहार की ही है और सबों ने अपना बेहतरीन योगदान देकर एक शानदार फ़िल्म का निर्माण किया है। निस्संदेह यह फिल्म बिहार के लिए एक मिल का पत्थर साबित होगी। साथ ही फिल्म का 75 फीसदी शुटिंग बिहार में की गई है, जिसे राजधानी पटना के साथ नालंदा,गया और रोहतास जिले के खूबसूरत लोकेशन में फिल्माया गया है। फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है बिहार के कलाकारों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। 


यह हैं फिल्म के कलाकार

फिल्म के लेखक निर्देशक रुचिन वीणा चैनपुरी हैं और प्रोडक्शन डिज़ाइन और अड्डिशनल स्क्रीनप्ले ज़िया हसन ने किया है। फ़िल्म की मुख्य भूमिका में दानिश अंसारी, आकांक्षा सिंह और रंजीत राज हैं। अन्य सहायक भूमिका में अनूप कुमार, निहाल कुमार दत्ता, अभिनव आनंद, स्वास्तिक डे विस्वास,अलमा मुश्ताक, शैस्ता परवीन, गुंजन सिंह राजपूत, विनीत सिंह और जिया हसन हैं। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और एडिटिंग अल्तमश कुमार की है, नीरज कुमार के गीतों पर संगीत डेनियल रोड्रिक्स ने दिया है और बैकग्राउंड स्कोर सुदर्शन का है। बेहतरीन पटकथा, शानदार अभिनय और कर्णप्रिय संगीत और उम्दा सिनेमेटोग्राफी से सज्जित फ़िल्म  ग्राइंडिंग ह्यूमानिटी दर्शकों को अवश्य पसंद आएगी


Suggested News