बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में सच्चिदानंद शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ फाइनल मुकाबला, बागवारी टीम को डेंजर ने दी शिकस्त

भागलपुर में सच्चिदानंद शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ फाइनल मुकाबला, बागवारी टीम को डेंजर ने दी शिकस्त

BHAGALPUR : सच्चिदानंद शर्मा मेमोरियल क्रिकेट क्लब के द्वारा भागलपुर हवाई अड्डा के मैदान में क्रिकेट मैच का फाइनल संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट में टोटल 16 टीम ने हिस्सा लिया था। फाइनल में पहुंचने वाली दो टीम बागवारी की टीम और डेंजर 11 था। मैच प्रारंभ होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी एवं अतिथि गण ने मैदान में राष्ट्रीय गान गाया।

मुख्य अतिथि के रूप में हम पार्टी के पंचायती राज प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व प्रत्याशी नाथनगर मुखिया अजय कुमार राय हम पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक रजक वार्ड 31 के पार्षद कुशमा देवी पार्षद प्रतिनिधि हम के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार उर्फ छोटू सच्चिदानंद शर्मा मेमोरियल क्रिकेट के अध्यक्ष राजा कुमार उपाध्यक्ष अमित कुमार, सचिव रणजीत कुमार, मेला समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल, पूर्व पार्षद शीला देवी, उपाध्यक्ष आनंद कुमार, सचिव जितेंद्र कुमार, मंडल विकास समिति के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद मंडल, भूतपूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद मंडल, व्यास देव मंडल, नागेंद्र शर्मा, हीरालाल मुख्य देवदास डॉक्टर कपिल देव मंडल देवनारायण मंडल किशोर मंडल भुवनेश्वर मंडल जलधार मंडल कृष्णकांत एवं सैकड़ो ग्रामीण भाइयों ने मैदान पर राष्ट्रीय गान गाकर मैच का शुभारंभ किया।

फाइनल मैच का टॉस हम पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक रजक ने उछाला। टॉस बागबारी की टीम ने जीती। टॉस जीतकर उसने बैटिंग करने का निर्णय लिया। जिसमें उन्होंने 193 रन 20 ओवर में बनाए। इस तरह डेंजर 11 की टीम ने 193 रन को पार कर जीत दर्ज की। मैच में कई प्रकार का इनाम रखा गया था। जीतने वाले टीम को शील्ड के साथ 25000 नगद एवं उपविजेता को शील्ड के साथ 15000 नगद इनाम दिया गया। मैन ऑफ द मैच डेंजर 11 के सुमित बंगाली को दिया गया। जिन्होंने नवाब 75 रन अपने टीम के लिए बनाए।

सच्चिदानंद शर्मा क्रिकेट मेमोरियल के द्वारा कई तरह का परितोषित रखा गया था। दर्शक से लेकर खिलाड़ी को प्रोत्साहित करने के लिए हर छक्का पर इनाम का घोषणा था। दर्शकों में भी काफी उत्साह देखा गया। काफी संख्या में मैच देखने के लिए लोग इकट्ठा हुए।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट

Suggested News