बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नशे में टल्ली पाई गई शादी समारोह में शामिल होने पहुंची युवती, बीच सड़क खूब किया हंगामा

नशे में टल्ली पाई गई शादी समारोह में शामिल होने पहुंची युवती, बीच सड़क खूब किया हंगामा

HAJIPUR : शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में पुलिस मे एक विवाहिता को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि विवाहिता यहां एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई हुई थी। इसी दौरान बीती रात वह नगर थाना के जरुआ पुल के नीचे नशे में हंगामा करने लगी। जिसके बाद दुकानदारों के सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में भी विवाहिता के शराब पीने होने की पुष्टि हुई है।

मामले को लेकर बताय गया कि नगर थाना क्षेत्र के जरुआ पुल के नीचे कल देर रात्रि स्थानीय दुकानदारों ने फोन द्वारा नगर थानाध्यक्ष को सूचना दिया कि एक महिला दारू के नशे में हंगामा कर रही है सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष ने  एएसआई प्रमोद कुमार के साथ गश्ती दल को भेजा थे। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि काजल कुमारी उम्र 22 वर्षीय पिता शंकर सिंह मधुबनी जिला के रहने वाली है। बताया गया कि उसने अंतरजातीय विवाह कर रखी है, और अपने पति के साथ राजस्थान में रहती है। वह हाजीपुर में अपने किसी रिश्तेदार के शादी महोत्सव में शामिल होने आई थी और शराब पीकर  पुल के नीचे आकर हंगामा कर रही थी 

महिला को पुलिस लाकर सदर अस्पताल में जांच करवाई गई।  जांच में अल्कोहल पाया गया। जिसके बाद महिला होने के कारण ,नगर थाना अध्यक्ष ने महिला थाना को महिला थाने के अभिरक्षा में भेज दिया, जिसका आज सदर अस्पताल में करोना का जांच कराया गया, जांच के बाद महिला को जेल भेजा गया।

टेंपो वाले से भी किया था झगड़ा

 स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि महिला एक टेंपो वाले से पहले झगड़ रही थी और बोल रही थी कि तुम मेरे साथ बैठ कर दारु पिए हो मेरे साथ गलत किए हो तो मुझे जहां से लाए हो वहां छोड़ो इसी बात को लेकर दोनों में हंगामा हो रहा था, टेंपो ड्राइवर अपनी टेंपो के साथ वहां से फरार हो गया था उसके बाद वह लड़की स्थानीय लोगों के साथ शराब पीकर हंगामा कर रही थी


Suggested News