बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के राज्यपाल अगले 1 साल तक नहीं लेंगे अपने वेतन का 30 प्रतिशत राशि

बिहार के राज्यपाल अगले 1 साल तक नहीं लेंगे अपने वेतन का 30 प्रतिशत राशि

Patna : कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में त्राहिमाम मचा रखा है। वहीं देश में भी दिन-प्रतिदिन इसके मामले में इजाफा हो रहा है। 

कोरोना वायरस से जंग में किसी प्रकार की कोई आर्थिक कमी आड़े न आए इसे लेकर जनप्रतिनिध, व्यवसायी और आमलोग बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रहे है। 

अब बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने बड़ा एलान किया है। राज्यपाल फागू चौहान ने कोरोना वायरस के जंग में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत अगले एक वर्ष तक अपने वेतन का तीस प्रतिशत हिस्सा नहीं लेने का एलान किया है। 

अपने इस निर्णय को राज्यपाल ने राष्ट्रपति को अवगत कराते हुए कहा है कि उन्होंने अपने इस निर्णय की जानकारी केन्द्रीय गृह मंत्री को दे दी है। 

राज्यपाल ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा पूरी सक्रियता के साथ कई सार्थक और प्रभावकारी कदम उठाये गये है। 

पीएम ने देश में 21 दिनों का लॉक डाउन किया है ताकि इस जानलेवा वायरस के चेन को तोड़ा जा सके। 

उन्होंने कहा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि केन्द्र और राज्य सरकार के सम्मिलित प्रयास से हम इस महामारी पर अवश्य ही विजय प्राप्त कर लेंगे। 

विवेकानंद की रिपोर्ट


Suggested News