BEGUSARAI : बिहार में पुलिस की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने बिना जांच-पड़ताल किए बोरे में मिले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सुबह जानकारी जुटाने पोस्टमॉर्टम रूम पहुंचे तो पता लगा कि शव एक कुत्ते का था। जिसके बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि मामले में कहां लापरवाही हुई है, इसकी जांच की जा रही है।
दरअसल, सोमवार की रात गश्ती के दौरान नगर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि एनएच किनारे बोरे में बंद एक अज्ञात शव फेंका हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल किए बगैर ही बोरे में बंद शव को अज्ञात इंसान का शव समझ उसे पोस्टमार्टम व पहचान के लिए सदर अस्पताल स्थित शव गृह में भेज दिया। यह दृश्य देखते ही इनक्वेस्ट करने के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारी के पैर तले जमीन खिसकने लगी।
वहीं इस मामले पर टाउन थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने कहा कि बोरे में बंद शव जानवर का निकला है। इस मामले में कहां लापरवाही हुई है, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल, कुत्ते के शव को पुलिस ने मिट्टी में दफन करने के लिए भेज दिया है।