बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रजौली जंगल से खदेड़ा गया हाथियों का झुंड भटककर कौआकोल के इलाके में पहुंचा, खौफ में मशाल जलाकर रतजग्गा करने को मजबूर हैं ग्रामीण

रजौली जंगल से खदेड़ा गया हाथियों का झुंड भटककर कौआकोल के इलाके में पहुंचा, खौफ में मशाल जलाकर रतजग्गा करने को मजबूर हैं ग्रामीण

NAWADA : नवादा जिले के नक्सल प्रभावित इलाका घने जंगल कौआकोल इलाका में हाथियों का आतंक देखने को मिला है। बीते कुछ दिन पहले रजौली जंगल से वन विभाग की टीम द्वारा खदेड़ा गया हाथियों का झुंड  देर रात्रि भटककर कौआकोल थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में पहुंच गया।  ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथियों के झुंड को कौआकोल थाना क्षेत्र के महुडर पंचायत के दनियाँ रानीगदर जंगल में विचरण करते देखा गया। जिससे इलाके के ग्रामीणों में कोहराम मच गया।

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हाथियों का झुंड दनियाँ रानीगदर जंगल से झरनवां जंगल की ओर निकल गया।  इस दरम्यान हाथियों के झुंड द्वारा काफी मात्रा में लहलहाती धान के फसल को नष्ट कर दिया गया। हालांकि राहत की बात यह है कि हाथियों के झुंड द्वारा किसी प्रकार की अनहोनी की घटना को अंजाम नहीं दिया गया है। 

बता दें कि विभाग के द्वारा बड़े-बड़े दावा किया जाता है लेकिन अब तक हाथी पर काबू नहीं पाया गया है एक हफ्ता पूर्व ही रजौली जंगल में हाथी ने जबरदस्त उत्पाद मचाए हैं। और कई जगह पर नुकसान भी हुआ है। वहीं वन विभाग के द्वारा कहा गया ते हाथी को जंगल में भेज दिया गया एक्सपर्ट टीम के द्वारा

Suggested News