बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बैंक हड़ताल का असर, कई ATM ठन ठन गोपाल, पैसा निकालने के लिए भटकते रहे लोग

बैंक हड़ताल का असर, कई ATM ठन ठन गोपाल, पैसा निकालने के लिए भटकते रहे लोग

PATNA : बैंकों की हड़ताल की वजह से पटना के कई एटीएम ठन ठन गोपाल हो गये। दोपहर बाद पैसा निकालने के लिए के लिऐए कई लोग यहां से वहां भटकते रहे। पटना के राजेन्द्र नगर, अनिसाबाद और पटना सिटी इलाके में कुछ जगहों पर एटीएम में कैश खत्म हो गया। जिस एटीएम में पैसा होने की खबर मिलती वहां लोगों की लंबी लाइन लग जाती। हड़ताल की वजह से एटीएम में पैसे डालने का काम नहीं हो रहा है।

 

THE-IMPACT-OF-THE-BANK-STRIKE-MANY-ATM-COOLER-GOPAL-PEOPLE-WANDERING-FOR-MONEY2.jpg

हड़ताल में बिहार के करीब 65 हजार बैंककर्मी शामिल हैं। देशव्यापी हड़ताल में कई बैंक संगठन शामिल हैं, लेकिन ग्रामीण बैंक अलग हैं।

बैंक कर्मचारी संघ वेतन में सिर्फ 2% बढ़ोतरी का विरोध कर रहे हैं। हड़ताल 31 मई तक चलेगी।

THE-IMPACT-OF-THE-BANK-STRIKE-MANY-ATM-COOLER-GOPAL-PEOPLE-WANDERING-FOR-MONEY3.jpg


एक दिन की हड़ताल में करोड़ों रुपये के चेक और ड्राफ्ट का क्लीयरेंस अटक जाता है। यहां तो दो दिनों की हड़ताल में  हड़ता है। इससे होने वाली परेशानी को समजा जा सकता है। ऑन लाइन ट्रांजेक्शन से काता में पैसा आ तो जाएगा लेकिन उसके निकालने के लिए अभी एटीएम ही जरिया है।

Suggested News