बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में नहीं थम रही शादी समारोहों में हर्ष फायरिंग की घटनाएं, हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस नहीं दिख रही गंभीर

बिहार में नहीं थम रही शादी समारोहों में हर्ष फायरिंग की घटनाएं, हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस नहीं दिख रही गंभीर

MOTIHARI : बिहार के शादी समारोहों में हर्ष फायरिंग की घटनाएं अब सामान्य हो गई है। कुछ दिन पहले शादी समारोहों में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं को रोक लगाने को लेकर हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की थी और पुलिस को इस पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए थे। लेकिन इन निर्देश को गंभीरता से नहीं लिया गया। नतीजा हर्ष फायरिंग की घटनाएं थम नहीं रही है। ताजा मामला पूर्वी चंपारण जिले से जुड़ा है। यहां शादी समारोह के दौरान चल रहे बार बालाओं के डांस कार्यक्रम में कुछ लोग फायरिंग करने लगे। साथ ही डांसरों पर जमकर पैसे उड़ाए गए। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

वायरल वीडियो आदापुर थाना के श्यामपुर गांव की बतायी जाती है। गत22 जुलाई को गांव में आयी बारात के स्वागत के लिये लड़की पक्ष ने महफ़िल सजाया था। बारात आने के साथ बार बालाएं स्टेज पर नाच रही थी कि गांव के ही कुछ युवक पहुंचकर बार बालाओं के साथ नाचने लगे। वही स्टेज पर रुपयों की गड्डी उड़ाने लगे। साथ ही स्टेज पर ही पिस्टल निकल कर फायरिंग करने लगा। स्टेज पर चलती गोलियों से कुछ देर के लिए डांस कर लड़कियां भी सहम गई।

बारात के ही युवक ने पूरे करतूत का वीडियो बनाकर को दिया है। वायरल वीडियो का न्यूज़4 नेशन पुष्टि नही करता है।


Suggested News