पटना साहिब गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी भाई राजेन्द्र सिंह के गर्दन में घुसा कृपाण, हालत गंभीर

PATNACITY :- पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में उस वक्त अफरा तफरी मच गई। जब गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी भाई राजेन्द्र सिंह के गर्दन में कृपाण घुस गया। जिससे वो खून से लथपथ तड़प रहे थे। जहां आनन फानन में उनको इलाज के लिए गुरुगोविंद सिंह सदर अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए PMCH रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि ग्रंथि भाई राजेंद्र सिंह बाथरूम गए हुए थे उसी दौरान उनके गले मे कृपाण घुस गया। हालांकि इस मामले में जांच की जा रही है। वहीं गुरुगोविंद सिंह सदर अस्पताल के डॉक्टर अलख प्रसाद ने बताया कि कृपाण से मुख्य ग्रंथि के गले का ट्रैकिया कट गया है। ग्रंथि साहब की स्थिति नाजुक है। उनको अस्पताल में लाया गया था जहां उनका उपचार कर बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि हरमंदिर साहिब में मुख्य ग्रंथी के रूप में राजेंद्र सिह लंबे समय से जुड़े रहे हैं। उनकी सलामती के लिए दुआएं की जा रही हैं। फिलहाल यह जांच का विषय है आखिर गर्दन में कृपाण घुसा कैसे।