मकान मालिक परिवार संग रिश्तेदार की मौत के अंत्येष्टी में गया, पीछे चोर घर के कीमती सामान-नगदी लेकर फरार

PATNACITY : राजधानी में चोरों का आतंक इस कदर बढ़ा हुआ है कि कब किसका घर चोरों के निशाने पर आ जाए यह कह पाना मुश्किल है। कुछ ऐसा ही मामला पटना सिटी के खाजेकलां  से आया है जहां एक बंद मकान का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। 

मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के  मोगलपूरा स्थित छतातल मोहल्ले की है जहां बीती रात चोरों ने मकान का ताला तोड़ ₹100000 नगद और करी डेढ़ लाख रुपए तक की गहनों की चोरी कर ली है। बताया गया कि मकान मालिक घर मे किसी  का देहांत 2 दिन पहले हो गया था जिसका कर्मकांड करने हेतु अपने पैतृक निवास जहानाबाद गए हुए थे। जिसका फायदा चोरों ने उठाया और उनके घर में चोरी कर डाली। चोरों ने पूरे घर को खंगाल दिया है।

 फिलहाल चोरी की इस घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई है जिसके बाद पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में लगी हुई है पीड़ित मकान मालिक के परिजन ने बताया कि ₹100000 नगद और लाखों के गहनों की चोरी कर ली गई है। फिलहाल पूरा आंकड़ा मकान मालिक के आने पर ही पता चल पाएगा की इससे भी ज्यादा की चोरी हुई है क्या।

Nsmch
NIHER