बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सबसे ज्यादा कमाई करनेवाले टॉप 100 सेलेब्रिटी की सूची जारी , जानिए किसने किस नंबर पर बनाई जगह

सबसे ज्यादा कमाई करनेवाले टॉप 100 सेलेब्रिटी की सूची जारी , जानिए किसने  किस नंबर पर बनाई जगह

NEWS4NATION DESK : फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 सेलेब्रिटी की सूची जारी हो गई है. इस बार की लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कमाई के मामले में सभी बॉलीवुड सितारों को पछाड़ते हुए पहला पायदान हासिल कर लिया है. वहीं बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार पिछले साल से एक पायदान ऊपर आ चुके हैं, बता दें कि पिछले साल की सूची में सलमान खान पहले, विराट कोहली दूसरे और अक्षय कुमार तीसरे नंबर पर थे. 

फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 सेलेब्रिटी का चयन अनुमानित आय और प्रिंट-सोशल मीडिया पर उनकी प्रसिद्धि के आधार पर किया जाता है. एक नजर डालते हैं लिस्ट के टॉप 10 सितारों के साथ ही उनकी कमाई पर

विराट कोहली      252.72 करोड़ रुपये

अक्षय कुमार       293.25 करोड़ रुपये

सलमान खान       229.25 करोड़ रुपये

अमिताभ बच्चन    239.25 करोड़ रुपये

महेन्द्र सिंह धोनी   135.93 करोड़  रुपये

शाहरुख खान       124.38 करोड़ रुपये

रणवीर सिंह       118.2 करोड़ रुपये

आलिया भट्ट      59.21 करोड़   रुपये

सचिन तेंदुलकर     76.96 करोड़ रुपये

दीपिका पादुकोण    48 करोड़ रुपये

इस बार की लिस्ट की खासियत :

ऐसा पहली बार हुआ है की बॉलीवुड के दिग्गजों के हाथ से फिसलने के बाद टॉप रैंक को किसी खिलाड़ी ने हासिल किया है. शाहरुख खान ने महज एक फिल्म जीरो की रिलीज के बाद टॉप 10 में जगह वापस पाई है. जबकि उनकी कमाई पिछले साल की तुलना में 27 प्रतिशत तक कम महज 124.38 करोड़ रही. टॉप 10 में पहली बार दो महिलाएं भी शामिल रहीं, जिनमें आलिया भट्‌ट को 8वीं और दीपिका पादुकोण को 10वीं रैंक मिली है. टॉप 100 लिस्ट में पहली बार दिशा पाटनी (43वीं रैंक), कृति सैनन (38वीं रैंक) और सारा अली खान (66वीं रैंक) का नाम शामिल हुआ है. इस लिस्ट में बॉलीवुड और क्रिकेट के सेलेब्स के साथ-साथ टीवी के कुछ जाने-माने स्टार्स ने जगह बनाई है जैसे -नेहा कक्कड़ ( 29वीं रैंक ), सनी लियोनी (48 वीं रैंक ),कपिल शर्मा (53 वीं रैंक ),संजीव कपूर (73 वीं रैंक ), दिव्यांका त्रिपाठी दहिया (79 वीं रैंक) शामिल है. 


Suggested News