बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

हारे हुए लोग मोदी के कारवां को नहीं रोक सकते, बीजेपी सम्मेलन में बोले रविशंकर

हारे हुए लोग मोदी के कारवां को नहीं रोक सकते, बीजेपी सम्मेलन में बोले रविशंकर

PATNA  : नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर बिहार भाजपा ने बुधवार को प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन आयोजित किया । ज्ञान भवन में आयोजित समारोह में  केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ,उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अलावे बिहार भाजपा के तमाम बडे नेता शामिल हुए। कार्यक्रम में भाजपा नेताओं नें पार्टी कार्यकर्ताओं से  मोदी सरकार के चार साल की उपलब्धियों  को घर-घर  पहुंचाने का आहवान किया। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा की चार साल में नरेंद्र मोदी ने देश-विदेशों में भारत की प्रतिष्ठा का बढाया है । ब्रिटेन की महारानी  पीएम नरेंद्र मोदी को इंगलैंड  आने को लेकर पत्र लिखती हैं। ब्रिटेन के राजकुमार आमंत्रण पत्र लेकर भारत  आते हैं। इससे बडी बात क्या हो सकती है । 

THE-LOSERS-CAN-NOT-STOP-MODIS-CARAVAN-SAID-RAVI-SHANKAR-IN-BJP-CONFERENCE2.jpg

पिछले चार सालों में गाँव-गरीब-किसान मजदूर और नौजवानों के लिए काफी काम किया गया है। विपक्ष के लोग रोजगार नही मिलनें की बात करते हैं तो ईपीएफ  में  हाल तक 1 करोड रजिस्ट्रेशन कैसे हुए। आईटी क्षेत्र की चर्चा करते हिए रविशंकर प्रसाद नें कहा की मोदी सरकार के पहले देश में सिर्फ 2 मोबाईल कंपनियाँ थीं ,आज 120 मोबाईल कंपनियाँ देश में लगी हैं। आईटी क्षेत्र में लाखों नौजवानों को रोजगार मिला है ।देश में 121 करोड मोबाईल हैं, उसमें से पचपन करोड़ सिर्फ स्मार्ट फोन हैं। मोदी सरकार नें जनधन खाता खोलकर और सब्सिडी की राशि खातों में भेजकर अबतक  90 हजार करोड की राशि को बचाया है । कांग्रेस पर हमली बोलते हुए केंद्रीय मंत्री नें कहा की जिनकी दाल नही गल रही वे हीं आधार का विरोध कर रहे हैं । पिछले चार सालों में हमारी उपलब्धि यही है की हमनें दिल्ली दरबार में दलालों का आना बंद कर दिया। रविशंकर प्रसाद नें कहा की हारे हुए लोग नरेंद्र मोदी की कारवां को रोक नही सकते । डिप्टी सीएम सुशील मोदी नें कार्यकर्ताओं को आहवान करते  हुए कहा की  बिहार में पिछली बार एनडीए गठबंधन 32 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी । इस बार 40 सीट जीतेंगे। इसके लिए आज से हीं कार्यकर्ता  जुट जायें। नरेंद्र मोदी की सरकार ने बिहार के विकास के लिए एक लाख 40 हजार करोड का पैकेज दिया है । उस पैकेज से बिहार के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी से काम हो रहा । सम्मेलन में पथनिर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, कृषि मंत्री प्रेम कुमार ,स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने अपनी उपलब्धियों को गिनाया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ,सीपी ठाकुर सहित पार्टी नेता ने अपने कार्यकर्ताओं को 2019 में जीत के टिप्स दिए।

Suggested News