बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

समोसा लेने गई नाबालिग के साथ मनचलों ने किया गलत काम, पुलिस ने पीड़िता के परिवार को थाने में बैठाया, लाचार पिता के आंखों से नहीं थम रहे आंसू

समोसा लेने गई नाबालिग के साथ मनचलों ने किया गलत काम, पुलिस ने पीड़िता के परिवार को थाने में बैठाया, लाचार पिता के आंखों से नहीं थम रहे आंसू

BHAGALPUR :- देश में नाबालिगों से दुष्कर्म के मामले में कानून भले ही कड़े कर दिए गए हों, दोषियों को फांसी की सजा का प्रावधान किया गया हो, लेकिन इसका खौफ दरिंदों पर नजर नहीं आ रहा है। जिसका एक बड़ा उदाहरण बिहार के भागलपुर जिले से सामने आया है, जहां 14 साल की किशोरी से दो मनचलों ने गैंगरेप किया है। वहीं पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने की जगह पीड़िता के परिवार को घंटों थाने में बैठाए रखी।

पूरा मामला  भागलपुर के गोराडीह थाना क्षेत्र का है जहां एक नाबालिक आठवीं क्लास की 14 वर्षीय छात्रा अपने घर से समोसा खरीदने के लिए बाजार जा रही थी तभी दो मनचले मोटरसाइकिल सवार ने उस नाबालिक को जबरन मुंह दबाकर मोटरसाइकिल पर बैठाया और नदी के किनारे ले जाकर गंदा काम किया, जब नाबालिक रोती बिलखती अपने घर पहुंची और अपनी आपबीती अपने परिवार वालों के बीच बताया।

वहीं पीड़ित नाबालिक लड़की ने बताया कि आरोपी युवक भी नाबालिग है, उसकी उम्र महज 17 साल की है और वह मेरे पास के गांव के बगल के गांव का रहने वाला है, मुझे न्याय चाहिए अगर न्याय नहीं मिला तो मैं जान दे दूंगी. वही इसको लेकर सीटीएसपी अमित रंजन ने बताया कि पीड़ित नाबालिग लड़की महिला थाने में घंटा इंतजार की है इसको लेकर जांच कराई जाएगी और दोषी प्रभारी थानेदार को सजा दि जाएगी।

थाने में पीड़िता के परिवार को घंटों बैठाया

पूरी घटना को सुनकर परिवार वालों के तो मानो पैर तले जमीन ही खिसक गई, पूरा परिवार भागलपुर के महिला थाना गुहार लगाने पहुंचा और न्याय की मांग करते दिखे लेकिन अपने न्याय की मांग के लिए भी उन्हें महिला थाना में घंटों बैठना पड़ा, पीड़ित परिवार के साथ महिला थाना में प्रभारी का भी रवैया रुखा सुखा दिखा, 

अब सवाल यह उठता है कि इस नाबालिग के साथ जो यह दुष्कर्म का मामला हुआ है इस पर प्रशासन क्या संज्ञान लेती है ? क्या दोषी इसी तरह खुलेआम घूमता रहेगा और पीड़ित नाबालिग भटकती रहेगी? 



Editor's Picks