बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ट्रेनिंग सेंटर में गार्ड को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटे 5 लाख के सामान, जांच में जुटी पुलिस

ट्रेनिंग सेंटर में गार्ड को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटे 5 लाख के सामान, जांच में जुटी पुलिस

BHAGALPUR : जगदीशपुर पुराना प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कुशल युवा प्रशिक्षण केंद्र मैं लूट का मामला सामने आया है। प्रशिक्षण केंद्र के संचालक दिवेश कुमार महतो द्वारा इस मामले को लेकर जगदीशपुर थाना में आवेदन देते हुए बताया गया कि बुधवार रात्रि करीब 1 बजे पांच की संख्या मे अज्ञान लुटेरों द्वारा वहां मौजूद गार्ड को हथियार के बल पर बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। 

जिसमें प्रशिक्षण केंद्र के 18 लैपटाप, चार लैपटाप का चार्जर, 7 मोबाइल, सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर, एक प्रोजेक्टर एक बायोमैट्रिक डिवाइस तथा स्पीकर सहित करीब पांच लाख का समान लूट लिया गया है। वहां ड्यूटी पर तैनात गार्ड फतेहपुर पोखर टोला निवासी पवन कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मैं बाहर गेट के पास सोया हुआ था। इसी दौरान लुटेरे पीछे के खिड़की का ग्रिल तोड़कर अंदर प्रवेश कर गया और हथियार के बल पर मुझे बंधक बना लिया और सारा सामान लूट लिया। 

परंतु घटना रात की है और गार्ड द्वारा गुरुवार सुबह करीब 9 बजे अपने संचालक को सूचना दिया गया। जबकि संचालक द्वारा जगदीशपुर थाना को करीब 11 बजे दिन में इस बात की जानकारी दी गई। करीब 12 बजे जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। इसलिए गार्ड की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। वही जगदीशपुर पुलिस गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


Suggested News