मुलायम सिंह यादव के लिए अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण, पोती अदिति ने लिखा - दादाजी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए मंगल कामना करें

GURUGRAM : उत्तर प्रदेश की राजनीति का केंद्र माने जाने वाले और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक  मुलायम सिंह यादव फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं। जहां उनकी हालत को देखते हुए अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनकी डायलिसिस की जा रही है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।

पोती अदिति ने ट्वीट कर लोगों से कहा, मंगल कामना करें

इस बीच पोती अदिति यादव ने मेदांता में इलाज के दौरान की तस्वीर जारी की है। जिसमें मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद ही खराब नजर आ रही है। अखिलेश यादव की बिटिया ने  इसके साथ ही लोगों से अनुरोध किया है कि वे दादा जी के अच्छे स्वास्थ्य की ईश्वर से मंगल कामना करें। 

अस्पताल के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ नितिन सूद और डॉ सुशील कटारिया की निगरानी में मुलायम सिंह यादव का इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है. उनका 22 अगस्त से अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. मुलायम सिंह यादव अभी भी ICU में भर्ती हैं. उन्हें यूरिन इंफेक्शन और ब्लड प्रेशर की समस्या बताई गई है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात की और मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन कर पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का हाल जाना. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से दूरभाष पर वार्ता कर उनके पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी का कुशल-क्षेम पूछा. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि उनको शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. मेदान्ता अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों से वार्ता कर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी को उत्कृष्ट इलाज मुहैया कराने हेतु कहा