बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पुराने पंचायत भवन हो रहे दरकिनार, यहां 3000 हजार नए भवन बनाना चाहता है पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र में दिख जाएगा सबूत

पुराने पंचायत भवन हो रहे दरकिनार, यहां 3000 हजार नए भवन बनाना चाहता है पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र में दिख जाएगा सबूत

SIWAN : एक तरफ बिहार के पंचायती राज मंत्री यह घोषणा करते हैं कि पंचायतों को बेहतर करने के लिए 3000 पंचायत सरकार भवन बनाए जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ उन पंचायतों में जहां पहले से ही पंचायत भवन बने हुए हैं, उन्हें ही सही तरीके से मेंटनेंस नहीं किया जा रहा है। यहां जिस पंचायत भवन का जिक्र किया जा रहा है. वह बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र से जुड़ा है। 

सीवान के महाराजगंज अनुमंडल के पोखरा में पंचायत के काम लिए बने पंचायत भवन लगातार उपेक्षा का शिकार हो रहा है। पंचायत भवन के आस-पास कचरे के ढेर के साथ जंगल हो जना एक सबसे बडा सवाल उठ रहा हैं। वही पंचायत भवन के पास शौचालय की स्थिति सबसे ज्यादा खराब हो चला हैं। दरवाजे तक टूट गए हैं व आने-जाने के लायक रास्ता भी  नहीं हैं। बड़ी बात यह है कि पोखरा पंचायत भवन पर आज तक कोई कार्य नही हुआ

यहां के ग्रामीणों ने बताया कि डबल इंजन की सरकार में गृह जिला के ही एक बिहार में स्वास्थ्य मंत्री व एक भाजपा सांसद जनार्धन सिंह सिग्रिवाल हैं फिर भी विकास से दूर हैं । जब गृह क्षेत्र से मंगल पांडेय जी का मंत्री बनने पर क्षेत्र की जनता में काफी उत्साह देखने को मिला की अब विकास के मामले में  उपेक्षा की शिकार महाराजगंज नही होगा यहां विकास की गंगा बहेगी । परंतु विकास के मामले में क्षेत्र के मंत्री होने के बाद भी उपेक्षा से अब मायूस होते दिख रहे है ।


यहां के लोगों की शिकायत है कि मोनिया बाबा मेला शताब्दी वर्ष बाद भी मेले को राजकीय दर्जा न मिलना, जिला ना बनाना, जमीन उपलब्ध होने के बाद  सिविल कोर्ट न बनाना,  केन्द्रिय विधालय का भवन व जमीन न मिलना, नगर पंचायत का अपग्रेड न होना। 

सबसे बडी बात की हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी जगदीशपुर व धन्छूवा को नगर पंचायत में शामिल न होना, मुख्यालय से सटे 5 किमी क्षेत्र को नगर में शामिल न होना आदि ऐसे कई मुद्दे है जो की डबल इंजन की सरकार में विकास के नाम न होने से क्षेत्र के लोग मायूस के साथ अपने किसमत को कोस रहे है ।


Suggested News