बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीमांचल के एक मात्र नशा मुक्ति केंद्र पर दो सालों से नहीं मिल रही दवा, मरीजों को रही परेशानी

सीमांचल के एक मात्र नशा मुक्ति केंद्र पर दो सालों से नहीं मिल रही दवा, मरीजों को रही परेशानी

कटिहार. बिहार के अलग-अलग जिलों में संदिग्ध मौत हुई है। इसके लिए जहरीली शराब का जिम्मेदार माना जा रहा है। वहीं नशे के शिकार लोगों के लिए बिहार सरकार ने नशामुक्ति केंद्र खोला है। इसकी भी स्थिति अच्छी नहीं दिखई पड़ रही है। कटिहार सदर अस्पताल में संचालित हो रहे नशा मुक्ति केंद्र में दो सालों से दवाई नहीं है। इससे मरीजों को बाहर से ही दवा खरीदनी पड़ रही है।

सीमांचल के एकमात्र नशा मुक्ति केंद्र कटिहार सदर अस्पताल में संचालित हो रहा है। उसका जमीनी जायजा में चौकाने वाला बात सामने आया है। इस केंद्र में पांच लोग भर्ती है। पूरे साल भर इस नशा मुक्ति केंद्र में इलाज करने वालों की संख्या अच्छी खासी है, लेकिन यहां व्यवस्था अच्छी नहीं है। मरीजों का कहना है कि उन्हें इस नशा मुक्ति केंद्र से दवाइयां नही मिल रही है।

इस नशा मुक्ति केंद्र में इलाज तो सरकारी स्तर पर उपलब्ध है, लेकिन पिछले दो साल से नशा मुक्ति के लिए दिए जाने वाले दवा सरकार की तरफ से बंद कर दिया गया है। ऐसे में मरीजों को बाहर से ही दवाइयां खरीदनी पड़ती है। महंगी दवाई के कारण नशा मुक्ति के लिए आए मरीजों के परिजनों को परेशान होना पड़ता है।

Suggested News