बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महागठबंधन के एकमात्र विजयी उम्मीदवार ने निकाला विजय जुलूस, मतदाताओं को कहा शुक्रिया

महागठबंधन के एकमात्र विजयी उम्मीदवार ने निकाला विजय जुलूस, मतदाताओं को कहा शुक्रिया

KISHANGANJ: गुरुवार को आये चुनाव परिणाम में पूरे देश में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है. बिहार में महागठबंधन का सूपड़ा साफ़ हो गया. लेकिन किशनगंज के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर जावेद आज़ाद में बिहार में महागठबंधन की लाज रख ली है.

 इस एकमात्र सीट पर उन्होंने जेडीयू के महमूद असरफ को तक़रीबन 34 हज़ार वोटों से शिकस्त दी है. जहाँ   कांग्रेस प्रत्याशी जावेद आजाद ने 367017 वोट हासिल किया. वही जेडीयू प्रत्याशी को 332751 वोट मिले है. इस चुनाव में उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. 

एआईएमआईएम के प्रत्याशी अखतरुल इमान 295232 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे. डॉक्टर जावेद आजाद की जीत की ख़ुशी में शुक्रवार को उनके आवास से विजय जुलूस निकाला गया. जुलूस शहर के मुख्य मार्गो से गुजरता रहा और लोग नवनिर्वाचित सांसद के लिए नारे लगाते रहे. इस मौके पर उन्होंने आम लोगों का शुक्रिया अदा किया. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष पिंटू चौधरी, उपाध्यक्ष नसीम, युथ कांग्रेस अध्यक्ष सरफराज खान के साथ भारी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे.

किशनगंज से साजिद हुसैन की रिपोर्ट 


Suggested News