बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में बिजली की समस्या से परेशान है इस गांव के लोग, बिजली विभाग के कर्मियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

नवादा में बिजली की समस्या से परेशान है इस गांव के लोग, बिजली विभाग के कर्मियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

नवादा. कौआकोल प्रखंड के जमुई सीमा पर बसे दरावां एवं छबैल पंचायत के लोगों को इन दिनों बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर यहां के लोग नाराज है और सड़कों पर उतरने को मजबूर है।


उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली विभाग के पदाधिकारी एवं मानव बल के द्वारा मनमाने ढंग से इन दोनों पंचायतों को कृषि फीटर में जोड़कर पूरे दिन में ढंग से दो घंटे भी बिजली आपूर्ति नहीं की जाती है, जिससे यहां के लोगों को पीने के पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है। जबकि यह पंचायत जंगली पहाड़ी क्षेत्र में आता है। 

यहां के लोगों को पानी के लिए हर हाल में बिजली पर ही निर्भर रहना पड़ता है। बावजूद विभाग के अधिकारियों के मनमानी रवैया के कारण यहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि हम लोगों को पीने के पानी के लिए एकमात्र उपाय समरसेबल है, लेकिन बिजली नहीं रहने के कारण हम लोग पानी के लिए तरस खा रहे हैं। 

ग्रामीणों ने जिला समाहर्ता से बिजली आपूर्ति में सुधार करते हुए पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध कराने की मांग की है। अधिकारी की इतनी लापरवाही है कि किसी की फोन भी नहीं उठाते हैं।

Suggested News