पटना में सड़क हादसे में घायल शख्स ने तोड़ा दम, आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर की आगजनी

पटना. राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के देवकुली गांव के पास शुक्रवार को सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. घायल की हुई मौत से भड़के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर मनेर एनएच 30 पर आगजनी कर जाम कर दिया. मृतक व्यक्ति की पहचान बिहटा के देवकुली गांव निवासी स्व. तेगा़ चौधरी के 65 वर्षीय पुत्र सुरेश चौधरी के रूप में हुई है।
सुरेश की मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए. उन्होंने मुआवजा की मांग को लेकर परिजनों ने शव को रखकर जाम कर दिया है। बता दे की 8 फरवरी को सुबह में देवकुली गांव के पास एक तेजरफ्तार बाइक ने सुरेश चौधरी को टक्कर मार दी थी। उन्हें गंभीर अवस्था को देखते हुए घायल व्यक्ति को पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। यहां शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान सुरेश चौधरी की मौत हो गयी।
हालांकि, इस घटना में बाइक सवार एक युवक भी घायल है। जिसका इलाज चल रहा है।