बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम हो रही कच्चे तेल की कीमत लेकिन भारत में फिर बढ़ा पेट्रोल-डीजल का भाव, 15 दिन में 9.40 रुपये हुआ महंगा

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम हो रही कच्चे तेल की कीमत लेकिन भारत में फिर बढ़ा पेट्रोल-डीजल का भाव, 15 दिन में 9.40 रुपये हुआ महंगा

पटना. पेट्रोलियम उत्पादों की बढती कीमत से आम आदमी को कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. मंगलवार को एक बार फिर से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत बढाई गई. .  सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. इस तरह 15 दिनों में 13 वीं बार तेल के दाम बढ़े हैं. जिसके कारण पेट्रोल-डीजल 9.40 रुपये महंगे हो चुके हैं.

हैरानी की बात यह भी है कि पिछले कुछ दिनों में दुनिया के बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट देखि जा रही है. बावजूद इसके भारत में तेल की कीमत बढ़ने का सिलसिला बना हुआ है. रूस-उक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद जरुर इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत 139 डॉलर प्रति बैरेल के हो गया था. मौजूदा समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत भले ही 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गयी है. लेकिन भारत के बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल 100 के पार पहुंच गया है. वहीं डीजल भी शतक लगा रहा है. 


देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमत में करीब 3 महीने नहीं बढ़ी. वहीं 10 मार्च को आए चुनाव परिणाम के बाद 22 मार्च को पहली बार पेट्रोल-डीजल की कीमत 80 पैसे प्रति लीटर बढाई गई. उसके बाद 23 मार्च- 80 पैसे, 25 मार्च- 80 पैसे, 26 मार्च- 80 पैसे, 27 मार्च- 50 पैसे, 28 मार्च- 30 पैसे, 29 मार्च- 80 पैसे, 30 मार्च- 80 पैसे, 31 मार्च- 80 पैसे, 2 अप्रैल- 80 पैसे, 3 अप्रैल- 80 पैसे, 4 अप्रैल- 40 पैसे और अब 5 अप्रैल को 80 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. 

दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम के आधार पर भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन सुबह 6 बजे अपडेट होती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद तेल के दाम तय करती हैं. आप एसएमएस के जरिए भी अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड आपको IOCL के वेबसाइट में मिल जायेगा.

Suggested News