बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना सिटी में नहीं रूक रहा हत्या का सिलसिला, बदमाशों के हौसले बुलंद,चाकुओं से गला रेत कर हत्या से मचा हड़कंप

पटना सिटी में नहीं रूक रहा हत्या का सिलसिला, बदमाशों के हौसले बुलंद,चाकुओं से गला रेत कर हत्या से मचा हड़कंप

पटनासिटी- सरकार यह  दावा करती है कि बिहार में सुशासन का राज है,जनता का राज है, लेकिन जिस तरह से बिहार में आपराधिक घटनाएं घट रही है ,इन दावों को झूठा साबित कर रही है। डीजीपी भट्टी दो दिन पहले बिहार पुलिस के तमाम वरीय पदाधिकारियों के साथ क्राइम को लेकर 10 घण्टे की मैराथन बैठक की थी लेकिन उसका क्या नतीजा निकल रहा है यह हमसभी के सामने है।दिन का उजाला हो या फिर रात का अंधेरा   लोग सुरक्षित नही है।अपराधियो में पुलिस का जरा सा भी डर नही है।

बीती रात कीा  राजधानी पटना के पटनासिटी में एक ठेला चालक की चाकुओं से गला रेत कर हत्या कर दिया गया है जिसके बाद उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के दिवान मुहल्ला नौजर कटरा स्कूल के पास की है जहां पर इस ठेला चालक की हत्या कर दी गयी है।मामले में यह बताया जा रहा है कि संतोष राय ठेला चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करता है और हर रोज की तरह बीती रात मृतक संतोष राय अपना काम खत्म कर घर लौट अपने परिवार के साथ घर मे मौजूद था तभी चार लोग उसके घर पहुँच दरवाजे से ही संतोष राय को आावाज लगाकर एक साथ शराब पीने की बात कही ,तभी ठेला चालक संतोष घर के बाहर निकला फिर कुछ देर बाद परिजनों को पता चला कि संतोष राय की हत्या कर दी गयी.

फिर क्या था परिजनों के बिलाप से पूरा मुहल्ला सिहर उठा।इस हत्या की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके वारदात पर पुलिस पहुँच मामले की जांच में लग गयी।मृतक के भाई अजय कुमार ने बताया कि संतोष को चार लोगों ने घर पर आकर उससे शराव पीने को कहकर बाहर बुलाया फिर उसकी चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गयी,बही खाजेकलां थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर ने बताया कि संतोष के गले पर किसी हथियार से बार किया गया है जिससे उसकी हत्या हो गयी है।फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

आपको बता दे कि पिछले एक सप्ताह के अंदर पटनासिटी अनुमंडल में 6 लोगो को अपराधियो ने गोली मारा जिसमे चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी बाकी दो अन्य की जान बच गयी।इन सभी घटनाओं को चार थाना क्षेत्रो आलमगंज,मेहंदीगंज और खाजेकलां और फतुहा में अंजाम दिया गया है और अभी तक किसी भी मामले का अपराधी नही पकड़ में आया है।

Suggested News