बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया में नहीं थम रहा पराली जलाने का सिलसिला, बीडीओ ने कहा होगी कार्रवाई

गया में नहीं थम रहा पराली जलाने का सिलसिला, बीडीओ ने कहा होगी कार्रवाई

GAYA : जिले के शेरघाटी प्रखंड क्षेत्र में फिर से एक बार पराली जलाने का सिलसिला शुरू हो गया है। बता दें कि जहां प्रदूषण के खतरे से बचने के लिए सरकार के द्वारा पराली जलाने की कड़ी रोक लगाई जा चुकी है वहीं दूसरी तरफ किसानों ने अपने ही खेतों में पराली जलाने का काम शुरू कर दिया है।

हालांकि कुछ दिन पूर्व ही प्रखंड कृषि पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड अंतर्गत चेरकी पंचायत में एक किसान को पराली जलाने के आरोप में कार्रवाई करते हुए सरकारी लाभों से वंचित कर दिया गया था।

वहीं दूसरी तरफ फिर से श्रीरामपुर पंचायत के नवादा एवं पलकिया आदि  गांव के विभिन्न खेतों में पराली जलाने का सिलसिला काफी तेजी से चल रहा है। जिससे प्रदूषण के खतरे की आशंका बनी हुई है। हालांकि इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि पराली जलाने की सूचना मिली है। मामले की छानबीन कर किसानों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी और उसे सभी सरकारी लाभों से वंचित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।


गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News