बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मैदान में उतरी तेजस्वी, ललन, उपेंद्र और सिद्दिकी की चौकड़ी, कहा - बिहार में BJP अब भूली बिसरी पार्टी

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मैदान में उतरी तेजस्वी, ललन, उपेंद्र और सिद्दिकी की चौकड़ी, कहा - बिहार में BJP अब भूली बिसरी पार्टी

PATNA : बिहार में दो सीटों पर होनेवाले उपचुनाव को लेकर आज प्रचार का आखिरी दिन है। ऐसे में महागठबंधन के चार दिग्गज नेताओं ने एक साथ मंच थाम लिया है। इन चार दिग्गज नेताओं में एक तरफ राजद की तरफ तेजस्वी यादव और अब्दूल बार सिद्दिकी हैं, वहीं दूसरी तरफ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा शामिल हैं। चारों नेता एक साथ मोकामा और गोपालगंज में चुनाव प्रचार करेंगे। 

अपनी रवानगी से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि दोनों सीटों पर महागठबंधन की जीत निश्चित है। भाजपा का बिहार में सफाया होने जा रहा है। उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं रह गया है, इसलिए सिर्फ अनर्गल बातें फैलाई जा रही है। तेजस्वी ने कहा कि गोपालगंज में 17 साल से बीजेपी के विधायक हैं, अब वहां बदलाव की जरुरत है। राजद के दोनों उम्मीदवारों को जनता ने जिताने का फैसला कर लिया है। मुख्यमंत्री जी भले ही चुनाव प्रचार के लिए नहीं गए, लेकिन उनका संदेश दोनों सीटों पर जा चुका है।

चिराग को लेकर बोले ललन सिंह

वहीं ललन सिंह ने भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करने पर चिराग पासवान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमलोग पहले से ही यह कहते रहे हैं कि चिराग भाजपा के लिए काम कर रहे थे। पूरा चुनाव चिराग मॉडल पर लड़ा गया था। अब सब खुलकर सामने आ गया है। इसमें कुछ भी नया नहीं है। यह पहले से तय था। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रचार में शामिल नहीं होने को लेकर उनका स्वास्थ्य सही नहीं है। उनकी जगह मैं जा रहा हूं चुनाव प्रचार के लिए। अब मोदी जी भी नहीं आ रहे हैं, तो क्या हमने पूछा कि वह क्यों नहीं आ रहे हैं।


फाइनल टच देने जा रहे हैं - उपेंद्र कुशवाहा

बिहार में 2 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है और आज प्रचार-प्रसार का आखिरी दिन महागठबंधन के तमाम नेता प्रचार प्रसार के लिए आज मोकामा और गोपालगंज दोनों जगह जाएंगे जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा प्रचार प्रसार के लिए मोकामा के लिए रवाना हो चुके हैं एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि माहौल काफी अच्छा है फाइनल टच देने के लिए हम लोग जा रहे हैं जबरदस्त रूप से गोलबंदी मतदाताओं की दोनों विधानसभा क्षेत्र में है और भारी बहुमत से महागठबंधन का उम्मीदवार दोनों जगह जीतेगा

रात को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कोई भी शामिल हो जाए कोई शामिल हो जाए कोई फर्क नहीं पड़ेगा बीजेपी का रवैया सभी लोग समझ चुके हैं कोशिश कर रहे हैं सभी लोग लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है नीतीश कुमार को चोट लग गई है इसी वजह से वह प्रचार-प्रसार करने नहीं जा रहा है उसको लेकर बीजेपी अंदर से बौखला गए हैं हार को देखकर इसीलिए अनाप-शनाप बक रहे हैं

Suggested News