सुबह अमरपुर की सड़क हुई लाल; मिनी ट्रक की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत

सुबह अमरपुर की सड़क हुई लाल; मिनी ट्रक की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत

BANKA : बांका जिले के अमरपुर बाजार के गोलाचौक पर शुक्रवार की सुबह एक मिनी ट्रक ने एक वृद्ध को धक्का मार दिया। जिसमें वृद्ध की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक का नाम जगदीश बताया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अमरपुर बाजार के वार्ड नम्बर दस के चुनचन दास के पुत्र जगदीश दास किसी काम से गोला चौक पर गया था। अपना काम कर घर वापस लौटने के दौरान बसस्टेंड की तरफ से तेज गति से आ रही एक मिनी ट्रक ने गोला चौक पर धक्का मार दिया। जिसमें जगदीश की मौत घटनास्थल पर ही हो गया। साथ ही मिनी ट्रक शाहकुंड की तरफ भागने में सफल रहा।

 इधर घटना की जानकारी बाजार में फैलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई । साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष बिनोद कुमार, दरोगा खुर्सीद आलम पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजने की प्रक्रिया में लगे थे।

Find Us on Facebook

Trending News