कहावत हुई सही साबित! आपसी झगड़े में बाप-बेटे को तीसरे का दखल नहीं आया पसंद, नतीजा जानलेवा हुआ साबित

कहावत हुई सही साबित! आपसी झगड़े में बाप-बेटे को तीसरे का दखल नहीं आया पसंद, नतीजा जानलेवा हुआ साबित

BEGUSARAI : कहावत है कि दो लोगों के झगड़े को सुलझाने की कोशिश में तीसरे को नुकसान उठाना पड़ता है। लेकिन बेगूसराय में एक व्यक्ति को दो लोगों की आपसी विवाद को सुलझाने की कोशिश में अपनी जान गंवानी पड़ी।

पूरा मामला समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है. जहांबखरी थाना की चकहमीद पंचायत के मनी नदैल नवटोलिया निवासी पिता शिवन महतो और उसके बेटे महेश महतो के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसी दौरान झगड़े में मध्यस्थता कराने के लिए शिवन महतो के दोस्त और रिश्तेदार रामचंद्र महतो भी वहां पहुंच गए। यह बात शिवन को पसंद नहीं आई और उन्होंने रामचंद्र महतो को गोली मार दी। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बाप-बेटे के विवाद में मध्यस्थता करने आए समस्तीपुर के हसनपुर थानाक्षेत्र के सीही गोढियारी निवासी 45 वर्षीय रामचंद्र महतो की उसके दोस्त शिवन महतो ने गोली मारकर हत्या कनामजद एफआईआर दर्ज

मृतक के बेटे रुपेश ने शिवन के अतिरिक्त उनकी पत्नी चिंता देवी, बेटे महेश और गांव के राजीव महतो को भी नामजद किया है। पुलिस रामचंद्र का इलाज करा रही शिवन की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

क्या बोले थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी चांदनी सुमन ने बताया कि मामले में मृतक के बेटे के बयान पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।


Find Us on Facebook

Trending News