बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजधानी के इस इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मचा हड़कंप, शहर में बना कोरोना ट्रैंगल

राजधानी के इस इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मचा हड़कंप, शहर में बना कोरोना ट्रैंगल

News4nation desk : झारखंड में कोरोना सबसे देर से पहुंचा हो, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ता जा रहा है। राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके के बाद बरियातु और अब कांटाटोली तक कोरोना पहुंच गया है। कांटाटोली से कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद शहर में अब कोरोना टैंगल बन गया है। 

शहर के तीन कोने तक पहुंच चुका है कोरोना का चक्र
 हिंदपीढ़ी से होते हुए कोरोना अब शहर के तीन कोने तक पहुंच चुका है। हिंदपीढ़ी की सीमा लांघते हुए यह पहले बरियातू पहुंचा। यहां जोड़ा तालाब रोड के लोगों के साथ पूरे बरियातू में खौफ फैल गया। और अब कांटाटोली के नेताजी नगर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शहरवासियों में खौफ कायम हो गया है। 

कांटा टोली के नेताजी नगर रोड नंबर 4 में रहने वाले एक पैथोलॉजी लैब संचालक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 

बताया जा रहा है कि लैब संचालक सैंपल कलेक्ट करने के लिए चुटिया और कांटाटोली चौक के आसपास के एक-दो अस्पताल में भी गया था। इस कारण इस मोहल्ले के अलावा भी आसपास के मोहल्ले के लोगों में व्याप्त है।  

रांची सिविल सर्जन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि युवक के कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।

Suggested News