बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया में भीषण गर्मी का कहर, कड़ी धूप में युवा बना रहे टेबल पर आमलेट

गया में भीषण गर्मी का कहर, कड़ी धूप में युवा बना रहे टेबल पर आमलेट

GAYA : अब तक आपने चूल्हे या स्टोव पर ऑमलेट बनते देखा होगा। लेकिन गया जिला के बोधगया में पड़ रही भीषण गर्मी और हीटवेव के बीच कुछ युवा धूप में रखी लोहे की टेबल पर ऑमलेट बनाते दिख रहे हैं। ये सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है, जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर भी हो रही है। 

बता दें कि जिले में तापमान इतनी अधिक है कि टेबल पर अंडा डालते ही 7 से 8 मिनट में ऑमलेट बनकर तैयार हो जा रहा है। ये युवा बोधगया के आर्य काम्प्लेक्स में इस तरह का करनामा दिखा रहे है। जहाँ एक अंडे लेकर गरम टेबल पर फोड़ने के बाद अंडे 8 से 10 मिनट में आमलेट मे तब्दील हो गया है। 

इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में कितनी भीषण गर्मी पड़ रही है। हालांकि अगले 48 घंटे में राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसमविदों के अनुसार शनिवार को लू की तीव्रता में कुछ गिरावट देखी जाएगी। साथ ही  30 अप्रैल से राज्य के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों में आकाश बादल छाए रहेंगे। 

गया से संतोष कुमार की रिपोर्ट

Suggested News