बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

घर की माँ की करें सेवा तो मन्दिर की माँ भी होती है खुश, युवाओं को संदेश दे रही है केरल की महिला वेदा

घर की माँ की करें सेवा तो मन्दिर की माँ भी होती है खुश, युवाओं को संदेश दे रही है केरल की महिला वेदा

GAYA : भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया से केरल की वेदा आज के युवाओं को सन्देश दे रही है. पिछले कई वर्षों वह बोधगया में आयुर्वेदिक थेरेपी सेंटर चलाकर खुद बेसहारा और लाचार वृद्धों की सेवा में लगी रहती हैं. वेदा ने बताया कि वह इतने वर्षों से वह वृद्ध आश्रम चला रही है. 

इसे भी पढ़े : पुलिस की गाड़ी से कुचलकर महिला की मौत, दो की हालत गंभीर

लेकिन आज किसी का बेटा यहाँ अपनी माँ को लेने तो दूर पूछने भी नही आया है. वेदा ने कहा कि जिस माँ ने खुद आधी रोटी खा कर अपने बेटे को पाल पोसकर बड़ा किया की वह बुढापे का सहारा बनेगा. लेकिन बेटा ने उसे घर से बाहर निकाल दिया. 

उन्हीं में से नहिलाएं भटक कर यहाँ पहुंच गई. जबकि कुछ महिलाएं मानसिक रूप से कमजोर हैं. इन महिलाओं का वेदा सहारा बन रही है. वेदा ने बताया कि पूरा देश माँ लक्ष्मी के पूजा अर्चना में जुटा है. सैकड़ों लोग लोग मंदिरों कतारबद्ध होकर खड़े हो रहे हैं. 

इसे भी पढ़े : प्रेम प्रसंग को लेकर शख्स की हुई हत्या, पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार

घर में भी माँ लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाएगी. वेदा ने बताया  कि अगर जन्म देने वाली घर की माँ की सच्ची सेवा और देखभाल करें तो मन्दिर की माँ भी प्रसन्न होती है. 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News