बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

फिल्म नहीं क्रिकेट में अपना करियर में बना रहा 12TH FAIL बनानेवाले निर्देशक का बेटा, रणजी ट्रॉफी में बना दिया नया रिकॉर्ड

फिल्म नहीं क्रिकेट में अपना करियर में बना रहा 12TH FAIL बनानेवाले निर्देशक का बेटा, रणजी ट्रॉफी में बना दिया नया रिकॉर्ड

DESK : कहा जाता है कि फिल्मी दुनिया से जुड़े लोगों के बच्चे फिल्मों में ही करियर बनाना पसंद करते हैं। लेकिन पिछले साल 12TH फेल जैसी फिल्म बनाकर धमाल मचा चुके निर्देशक विधू विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा फिल्मों से अलग क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं. अग्नि भी रणजी ट्रॉफी में बल्ले से लगातार हिट हो रहे हैं

हाल  में ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करनेवाले अग्नि ने रणजी क्रिकेट में एक के बाद कई रिकॉर्डस बना डाले हैं। अग्नि ने अपने पहले चार मैच में चार शतक बना दिए हैं। अपने शुरुआती 4 मैचों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

25 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज अग्नि चोपड़ा ने रणजी ट्रॉफी 2024 सीजन में अब तक 4 मैच खेले, जिसमें 95.87 के बेहतरीन औसत के साथ 767 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 111.80 का रहा है, जो शानदार है। बेटे की इस कामयाबी पर मां और फिल्म क्रिटिक्स अनुपमा चोपड़ा ने भी एक पोस्ट कर गर्व जताया है।

ऐसा है अग्नि का लिस्ट-ए और टी20 रिकॉर्ड

अग्नि का अब तक लिस्ट-ए और टी20 मुकाबलों में भी धमाल मचाया है. उन्होंने अब तक 7 टी20 मुकाबले खेले, जिसमें 33.42 के औसत से 234 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 फिफ्टी भी लगाई हैं. जबकि लिस्ट-ए क्रिकेट में भी अग्नि ने 7 ही मैच खेले, जिसमें उनका औसत 24.85 खास नहीं रहा. इसमें उन्होंने एक फिफ्टी के साथ 174 रन बनाए थे।

अग्नि का अब तक का मैचों में प्रदर्शन

(166 और 92 रन) Vs सिक्किम
 (166 और 15 रन) Vs नागालैंड
 (114 और 10 रन) Vs अरुणाचल प्रदेश
 (105 और 101 रन) Vs मेघालय

माधवन के बेटे ने भी खेल में बनाई पहचान

फिल्मों से अलग खेलों में अपना करियर बनानेवाले अग्नि चोपड़ा पहले स्टार सन नहीं है। इससे पहले लोकप्रिय अभिनेता आर माधवन के बेटे वेदांत ने तैराकी में कई अंतरराष्ट्रीय पदक हासिल किए हैं। जिनमें पिछले साल मलेशिया में हुए तैराकी चैंपियनशिप में भारत के लिए पांच गोल्ड मेडल जीते थे।

Editor's Picks