बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

उपचुनाव में धीमी हुई वोटों की रफ्तार, पिछले दो घंटे में सिर्फ सात परसेंट हुई वोटिंग

उपचुनाव में धीमी हुई वोटों की रफ्तार, पिछले दो घंटे में सिर्फ सात परसेंट हुई वोटिंग

PATNA : बिहार में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में वोटिंग की रफ्तार अब कम होती जा रही है। जहां 11 बजे तक दोनों सीटों पर  लगभग तीस परसेंट वोटिंग हो चुकी थी. वहीं पिछले दो घंटों में इसमें  काफी कमी आई है। पिछले दो घंटे में मोकामा और गोपालगंज दोनों जगहों पर वोटों का परसेंट कम हुआ है। यहां पिछले दो घंटे में सिर्फ सात परसेंट वोटिंग हुई है। 

एक बजे तक हुए वोटिंग को लेकर जारी रिपोर्ट के अनुसार गोपाल गंज में सिर्फ 29.90 फीसदी वोटिंग हो सकी है, वहीं दूसरी तरफ मोकामा की स्थिति थोड़ी बेहतर है। यहां एक बजे तक 34.26 फीसदी मतदान पूरा हो चुका है। जबकि 11 बजे जारी रिपोर्ट में गोपालगंज में 21.76 फीसदी और मोकामा में 27.03 वोटिंग हुई थी।

बता दें दोनों सीटों पर शाम छह बजे तक वोटिंग होना है। ऐसे में अभी मतदान पूरे होने में लगभग पांच घंटे का समय बाकी है। मान जा रहा है कि दो बजे के बाद वोटों का परसेंट बढ़ेगा और अंतिम आंकड़ा 60 से 65 फीसदी वोटिंग तक जा सकता है।


Suggested News