बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आइएसओ सर्टिफाइड गोपालगंज सदर अस्पताल से ऑक्सीजन प्लांट का पाइप चुराकर ले गए चोर, पूरे अस्पताल में ठप्प हुई जीवनदायी गैस की सप्लाई

आइएसओ सर्टिफाइड गोपालगंज सदर अस्पताल से ऑक्सीजन प्लांट का पाइप चुराकर ले गए चोर, पूरे अस्पताल में ठप्प हुई जीवनदायी गैस की सप्लाई

GOPALGANJ : आइएसओ सर्टिफाइड गोपालगंज का मॉडल सदर अस्पताल एक बार फिर सूखिर्यों में है....यहां दिन-दहाड़े चोरों ने ऑक्सीजन प्लांट की महंगी कॉपर पाइप गैस कटर से काटकर चोरी कर ली है....जिसके बाद से इमरजेंसी वार्ड समेत 105 बेडों पर ऑक्सीजन सप्लाई ठप हो गयी है....दो दिनों से अस्पताल में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा है...कब किसकी सांसे थम जाये, कहा नहीं जा सकता है।  चोरी की घटना दो दिन पहले हुई थी, लेकिन अब तक अस्पताल की तरफ से कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। वहीं चोरों को रोकने में नाकामयाब रहा अस्पताल के अधिकारियों से मीडियाकर्मियों ने सवाल किया तो उन्हे गार्डों की सहायता से बाहर जाने के कह दिया गया

पूरे अस्पताल में सप्लाई ठप

सदर अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के टेक्नीशियन वकील प्रसाद का कहना है कि प्लांट से इमरजेंसी वार्ड के छत से हुए अस्पताल के ओटी रूम और दूसरे वार्डों तक इसी पाइपलाइन की सहायता से ऑक्सीजन की सप्लाई होती है। जिसमें चोरों ने इमरजेंसी के पास लगभग 40 फीट के करीब पाइप की चोरी कर ली है। जिससे अब ओटी सहित अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो गई है। टेक्नीशियन का कहना था कि प्लांट में कोई खराबी नहीं है, लेकिन जब तक पाइप लाइन में सुधार नहीं होता है, ऑक्सीजन की आपूर्ति संभव नहीं है

अब इस हकीकत को जानने के लिए हमारी टीम सदर अस्पताल में ग्राउंड जीरो पर पड़ताल करने पहुंची...और सबसे पहले जिम्मेदार अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एसके गुप्ता के पास पहुंची....इनका भी जवाब सुन लीजिए....

बबल - सदर अस्पताल उपाधीक्षक एसके गुप्ता का

रिपोर्टर-सर...ऑक्सीजन प्लांट में चोरी हो गयी...?

उपाधीक्षक - चोरी हो गयी तो हमलोग जवाब देंगे...

रिपोर्टर-तो हमलोगों को बता दिया जाये...

उपाधीक्षक -आप चलिए...माइक पहले हटाईये...आप माइक हटाइयेगा..

रिपोर्टर-सर...चोरी हो गया है...जवाब कौन देगा...?

उपाधीक्षक -बुलाइये-बुलाइये तो सिक्यूरिटी को बुलाईये...

रिपोर्टर-सर जवाब कौन देगा तब....?

उपाधीक्षक -कोई जवाब नहीं देगा...

रिपोर्टर-जिम्मेदार जब जवाब नहीं देंगे तो कौन देगा सर...?

उपाधीक्षक -अभी मालूम हो जायेगा...सिक्यूरिटी बुलाइये, बकवास मत कीजिए...ज्यादा होशियार मत बनिये...जबरदस्ती आप सवाल नहीं पूछ सकते किसी से...

रिपोर्टर-सर, कौन जवाब देगा जो चोरी हो गया....?

उपाधीक्षक -जवाब देंगे....हम लोगों देंगे....

पत्रकारों पर रौब, चोरों पर गार्डों का नहीं चलता जोर

सदर अस्पताल की गेट पर चश्पाये गये पोस्टर पर साफ-साफ लिखा है कि कोई भी मीडियाकर्मी अस्पताल में प्रवेश नहीं नहीं कर सकता है...मगर यह रोक सिर्फ मीडिया पर लगी है....ताकि अस्पताल की सच को दिखाया नहीं जा सके...उन चोरों पर नहीं, जो दिन के उजाले में सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट में चोरी कर जाते हैं।चोरी के इस मामले को अस्पताल प्रशासन ने दबाने की कोशिश की, लेकिन बाद में जब मीडिया पहुंची तो जवाबदेह अधिकारी ही चोरों पर कार्रवाई करने की बजाय अपनी जवाबदेही से बचने के लिए सिक्यूरिटी गार्ड को बुलाकर धैंस दिखाने लगे...यह हाल तब है जब सदर अस्पताल की सुरक्षा में 30 रिटायर्ड फौजियों की तैनाती है। सुरक्षा में बजट भी कई गुना बढ़ गयी है। फिर भी अस्पताल चोरों के लिए सेफजोन बना हुआ है।

इस पूरे घटना को लेकर समाजसेवा सदमान अली ने सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने सदर अस्पताल प्रबंधन को इस चोरी के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि चोरी की इतनी बड़ी घटना हुई, लेकिन जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों में इस बात को लेकर भी थोड़ी भी चिंता नजर नहीं आ रही है। 

देना होगा इन सवालों का जवाब

-सदर अस्पताल में सुरक्षा कड़ी होने के बाद चोर ऑक्सीजन प्लांट तक गैस कटर लेकर कैसे पहुंचे...?

-अस्पताल उपाधीक्षक ने दो दिन पहले हुई इस चोरी कांड की एफआइआर क्यों नहीं दर्ज करायी...?

-सदर अस्पताल में ऑक्सीजन की वजह से किसी मरीज की जान गयी तो जिम्मेदार कौन होगा...?

-अस्पताल में चोरी करनेवाले चोरों को छूट और सच दिखाने वाले मीडिया पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया...?

REPORTED BY MANAN AHMAD

Suggested News