SASARAM : खबर सासाराम से है। सासाराम में करोड़ों की लागत से नगर के अलग-अलग इलाके में लगाई गई 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा है। जिसको लगाने में करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे। लेकिन रखरखाव के अभाव में लगभग सभी बेकार हो गए हैं। ऐसे में नगर की सुरक्षा भगवान भरोसे हो गई है।
बता दें कि डेढ़ साल पहले तात्कालिक डीएम धर्मेंद्र कुमार के देखरेख में नगर निगम द्वारा पूरे नगर में सीसीटीवी कैमरा स्टॉल किया गया था। ताकि पूरे नगर की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। इसके लिए नगर निगम के कक्ष में कंट्रोल रूम बनाया गया। जहां कैमरे की निगरानी के लिए ऑपरेटर की बहाली की गई। आज ऑपरेटर तो है, लेकिन कैमरा काम करना बंद कर दिया।
बताया जाता है कि ज्यादातर कैमरा खराब हो चुका है या फिर जगह-जगह केवल टूट गया है। जिस कारण यह काम करना पूरी तरह से बंद हो गया है। यह कहे की शोभा की वस्तु बनकर रह गई है।
REPORT - RANJAN KUMAR