बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बड़ा खुलासा:थानेदार की पोल खोलने वाले सर्किल इंस्पेक्टर का हुआ ट्रांसफर, शराब कारोबारी को लॉकअप से छोड़ने पर SP को भेजी थी रिपोर्ट......

बड़ा खुलासा:थानेदार की पोल खोलने वाले सर्किल इंस्पेक्टर का हुआ ट्रांसफर, शराब कारोबारी को लॉकअप से छोड़ने पर SP को भेजी थी रिपोर्ट......

PATNA: थानेदार की शिकायत करने वाले अंचल निरीक्षक का ट्रांसफर हो गया है ।अंचल निरीक्षक ने थानेदार पर शराब माफियाओं से मिलीभगत कर शराब कारोबारी को थाना से छोड़ने की रिपोर्ट एसपी को भेजी थी ।मामला 1 अप्रैल 2020 की है।तब यह मामला काफी सुर्खियों में आया था ।अब कुछ दिनों के बाद थानेदार की शिकायत करने वाले इंस्पेक्टर का तबादला हो गया है ।ट्रांसफर के बाद चर्चा अब इस पर शुरू हो गयी है कि थानेदार की शिकायत के बाद अंचल निरीक्षक का तबादला कर दिया गया। 

यह मामला मोतिहारी से जुड़ा है जहां पर सुगौली के अंचल निरीक्षक किशोर कुमार को स्थानांतरित कर चकिया अंचल में पदस्थापित किया गया है ।जबकि चकिया अंचल के इंस्पेक्टर को सुगौली अंचल का कमान सौंपा गया है । सुगौली अंचल के इंस्पेक्टर किशोर कुमार ने कुछ दिन पहले यानि 2 अप्रैल 2020 को सुगौली थानाध्यक्ष के खिलाफ रिपोर्ट भेजी थी।इंस्पेक्टर ने थानेदार की शराब माफियाओं से मिली भगत कर शराब कारोबारी को छोड़ने समेत कई आरोप लगाा रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेज दी थी।

अंचल निरीक्षक की रिपोर्ट मीडिया में भी आई थी।उसके बाद जिला पुलिस में खलबली भी मची थी।लेकिन उसके बाद सब कुछ सामान्य हो गया।अंचल निरीक्षक की रिपोर्ट पर क्या कार्रवाई हुई यह बताने वाला तो कोई नहीं, लेकिन अब उस अंचल निरीक्षक के तबादले के बाद जिले में तेज चर्चा है कि थानेदार की पोल खोलने की वजह से हीं अंचल निरीक्षक को वहां से हटाकर चकिया में पदस्थापित किया गया है। जानकारी के अनुसार चकिया अंचल के इंस्पेक्टर का पदस्थापन की अवधि पूरी नहीं हुई थी इसी बीच उनका स्थानांतरण कर दिया गया 

देखिए दोनों पत्र.....


एसपी ने 5 पुलिस पदाधिकारियों का किया है तबादला

मोतिहारी एसपी ने सुगौली अंचल के पुलिस निरीक्षक समेत 5 पुलिस अधिकारियों को नए जगहों पर पदस्थापित किया है. इनमें सुगौली अंचल, चकिया अंचल के अलावे पकड़ीदयाल थाना अध्यक्ष के पद पर अर्जुन कुमार को पदस्थापित किया गया है वही नित्यानंद चौहान को छौड़ादानों अंचल का अंचल निरीक्षक बनाया गया है ।जबकि कंचन भास्कर को रघुनाथपुर ओपी का प्रभारी बनाया गया है।

Suggested News