जिस आदिवासी व्यक्ति पर भाजपा नेता ने किया था पेशाब, अब उसी का चरण धोकर मुख्यमंत्री ने किया ‘प्रायश्चित’

DESK. एक कथित भाजपा नेता द्वारा आदिवासी समुदाय के व्यक्ति पर पेशाब करने की घटना के बाद अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित व्यक्ति का पांव धोकर उसके प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की है. मध्य प्रदेश के सीधी जिले से जुड़े के एक वायरल वीडियो में आरोपी प्रवेश शुक्ला ने आदिवासी समुदाय के दशमत रावत पर पेशाब किया था. वीडियो वायरल होने के बाद 5 जुलाई की देर रात ही पुलिस ने शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया था और आज उसे मेडिकल परीक्षण के लिए फिर से ले जाया गया. इस बीच मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में दशमत रावत से मुलाकात कर उनका सम्मान किया और उनके चरण भी धोये. दशमत जब मुख्यमंत्री आवास पहुँचे तो मुख्यमंत्री खुद उनका हाथ पकड़ कर अंदर लेकर गये.
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई कर और पीड़ित का सम्मान कर यह संदेश देने की कोशिश की है कि भाजपा के शासन में कानून का राज बना रहेगा और किसी को बख्शा नहीं जायेगा. शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले के संज्ञान में आते ही जिस तरह आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी करवाई, उस पर रासुका लगाने के निर्देश दिये, आरोपी के घर में बने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवाया उससे मध्य प्रदेश सरकार के सख्त रुख का संदेश गया है.
इसी के साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पीड़ित व्यक्ति का जिस तरह सम्मान किया और उसके पैर धोये वह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री कितने कोमल हृदय वाले हैं. दशमत जब मुख्यमंत्री आवास पहुँचे तो मुख्यमंत्री खुद उनका हाथ पकड़ कर अंदर लेकर गये. इसके बाद उन्होंने उनको कुर्सी पर बिठाया और खुद नीचे बैठकर उनके पैर धोये. बाद में मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों से भी मुलाकात की.
ट्वीट किया कि मन दु:खी है; फिर भी आपकी पीड़ा बाँटने का यह प्रयास है, आपसे माफी भी माँगता हूँ, मेरे लिए जनता ही भगवान है। हम आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पहले ट्वीट किया था कि जबसे मैंने सीधी की घटना का वीडियो देखा, अंतर्मन अत्यधिक व्याकुल और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि वीडियो देखने के बाद से ही मैं दशमत जी से मिलकर उनका दुःख बांटना चाहता था और यह विश्वास भी दिलाना चाहता था कि उनको न्याय मिलेगा।