बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS : मंत्री से गुहार लगाने के बाद भी दूर नहीं हुई मुसीबत, दो दर्जन से अधिक घर गंगा नदी में समाये

BIHAR NEWS : मंत्री से गुहार लगाने के बाद भी दूर नहीं हुई मुसीबत, दो दर्जन से अधिक घर गंगा नदी में समाये

BHAGALPUR : जिले के नवगछिया में टीनटंगा दियारा में एक बार फिर से नदी का कटाव शुरू हो गया है. जैसे जैसे गंगा नदी का जलस्तर नीचे हो रहा है. वैसे वैसे टीनटंगा दियारा स्थित ज्ञानी दास टोला में कटाव की रफ्तार तेज हो रही है. बीते 2 दिनों से लगातार कटाव में तेजी आई है. ज्ञानी दास टोला के लगभग दो दर्जन घर गंगा में समा गए हैं. 

कुछ दिन पूर्व दियारा वासियों ने जिला के प्रभारी मंत्री रामसूरत राय से गुहार लगाया था. लोगों की मांग पर 15 दिन पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने तीन टंगा दियारा स्थित कटावस्थल का जायजा भी लिया था. जिसमें सभी को आश्वासन दिया गया था. लेकिन अब तक कोई मदद नहीं मिल पाया. ग्रामीणों का कहना है की आखिर हम जाएं तो जाएं कहां. 

बताते चलें की जिले के गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद कई इलाकों में बाढ़ का पानी जमा हो गया था. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. कई लोग दूसरी जगहों पर शरण लिए हुए थे. लेकिन अब धीरे धीरे नदी का जलस्तर कम हो रहा है. इसके बावजूद तीनटंगा दियारा में कटाव के लोगों के सामने घर छोड़ने की नौबत आ गयी है. 

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट

Suggested News