मुंह-पैर बंधे हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पुलिस ने बताया क्या है सच्चाई

SITAMADHI : जिले में सोशल मीडिया पर मुंह हाथ पैर बंधे हुए एक युवक का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के साथ भेजे गए कैप्शन में दिखने वाले युवक की पहचान रोहतक जिला निवासी देवेंद्र यादव के पुत्र शनि यादव के रूप में बताई जा रही है। साथ ही अपहृत युवक को जिले के बैरगनिया निवासी सतीश सिंह के द्वारा अपहरण किए जाने की बात लिखी गई है।
हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज 4नेशन नहीं करता है। 45 सेकंड के वायरल वीडियो में अपहृत सनी यादव के मुंह पर सफेद पट्टी चिपकाया हुआ है जबकि उसका हाथ पैर बांधा हुआ है। वीडियो में अपहृत युवक छटपटाता रोता नजर आ रहा है।
इस संबंध में बैरगनिया थाना अध्यक्ष रणवीर झा ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है, जिसकी जांच कराई जा रही है। मामला दो देशों के बीच का है, इस कारण इसके पूर्णता सत्यता की जांच कर ही कुछ बताया जा सकता है।