बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बीपीएससी परीक्षा के लिए छह लाख अभ्यर्थियों का इंतजार होगा खत्म, आयोग ने बता दिया कि कब लेंगे परीक्षा

बीपीएससी परीक्षा के लिए छह लाख अभ्यर्थियों का इंतजार होगा खत्म, आयोग ने बता दिया कि कब लेंगे परीक्षा

PATNA : बिहार में बीपीएससी पेपर लीक की घटना के बाद छह लाख अभ्यर्थियों को इस बात का इंतजार है कि कब बीपीएससी के 67वीं प्रारंभिक परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी। अब आयोग ने साफ कर दिया है कि कब बीपीएससी की परीक्षा दोबारा ली जाएगी। बीपीएससी के अनुसार 67वीं प्रारंभिक परीक्षा सितंबर में दुर्गापूजा से पहले ली जा सकती है। इससे पहले यह बात सामने आई थी कि अगस्त माह के अंत तक परीक्षा हो सकती है, लेकिन तैयारी पूरी नहीं होने के कारण तारीख को सितंबर माह तक के लिए टाल दिया गया। 

हाल में ही 66वीं बीपीएससी परीक्षा परिणाम जारी हुआ था, जिसके बाद अब आयोग का पूरा ध्यान 67वीं बीपीएससी परीक्षा आयोजित करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। मई में हुए परीक्षा के दौरान पेपर लीक की घटना के बाद बदनामी झेलने के बाद इस बार कोई गलती न हो, इसको लेकर पूरी तरह से सावधान है।  परीक्षा आयोजन को लेकर अगले सप्ताह महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। इस बैठक में परीक्षा आयोजन की तिथि तय हो सकती है। बता  दें कि इसी माह बीपीएससी में नए अध्यक्ष के रूप में अवकाश प्राप्त आईएएस अतुल कुमार ने जिम्मेदारी संभाली है।


802 पदों के लिए होनी है परीक्षा

8 मई को प्रश्नपत्र लीक होने के कारण 67 वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा रद्द की गई थी। डीएसपी सहित 802 पदों के लिए 38 जिलों के 1083 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली गई थी। पहली बार रिकार्ड 6 लाख 2 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। 

 अन्य परीक्षा आयोजन की संभावित तिथि

{सहायक अभियंता असैनिक लिखित परीक्षा सितंबर अंत से अक्टूबर तक

{सहायक अभियंता असैनिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) सितंबर- अक्टूबर तक

{सहायक अभियंता यांत्रिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) सितंबर-अक्टूबर तक

{सहायक अभियंता विद्युत लिखित (वस्तुनिष्ठ) सितंबर-अक्टूबर तक

{बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुख्य (लिखित) परीक्षा अक्टूबर

{सहायक अंकेक्षण अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा अगस्त में

{सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक लिखित परीक्षा सितंबर-अक्टूबर तक

{राजकीय पॉलिटेक्निक व महिला पॉलिटेक्निक में व्याख्याता लिखित प्रतियोगिता परीक्षा अगस्त- नवंबर तक

{राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक लिखित परीक्षा अक्टूबर- नवंबर तक

{परियोजना प्रबंधन मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा सितंबर में

{अंकेक्षक की परीक्षा सितंबर में

{सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी लिखित प्रतियोगिता परीक्षा नवंबर में


Suggested News