LATEST NEWS

मौसम ने ली करवट, नए साल से पहले मौसम ने बदला मिजाज, बिहार में तीन दिन बारिश का अलर्ट, सुबह में छाया कोहरा, बत्ती जलाकर चल रहे वाहन

मौसम ने ली करवट, नए साल से पहले मौसम ने बदला मिजाज, बिहार में तीन दिन बारिश का अलर्ट, सुबह में छाया कोहरा, बत्ती जलाकर चल रहे वाहन

पटना- बिहार में ठंड और कोहरा  लोगों को परेशान कर रहा है. पटना में शुक्रवार को  सुबह में कोहरा छाया है. कोहरे के साथ-साथ ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.  उत्तर भारत इस समय घने कोहरे की चपेट में है. दिल्ली की ओर आने वाली अधिकतर ट्रेनें लेट ही रहीं. मौसम विभाग की मानें तो कोहरे का यह कहर जाने वाला नहीं है. अगले दो दिनों तक पूरा उत्तर भारत कोहरे के आगोश में रहेगा. सुबह घना कोहरा छाया रहा, कई इलाकों में विजिबिलिटी कम रही. इससे हवाई और रेल सेवाएं प्रभावित हुईं.

सूबे में सुबह में घने कोहरे से मौसम में बदलाव आने लगा है. घने कोहरे की वजह से सुबह में विजिबिलिटी कम हो गई है, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है. शुक्रवार की सुबह पटना में घना कोहरा छाया था. दिन में पछुआ हवा बहने से ठंड में भी इजाफा होना शुरू हो गया है. शाम होते ही ठंड अचानक बढ़ गई. लोग जल्द ही अपने आशियाने में पहुंच जाना चाह रहे थे. दो दिन बाद नया साल शुरू होने वाला है. घने कुहासे का प्रकोप बढ़ने से विशेषकर भारी वाहन,दो पहिया वाहन,साइकिल चलाने वाले,ठेला रिक्शा चलाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाई हो रही है. कुहासे और ठंड से निजात पाने के लिए अलाव को सहारा बनाने लगे हैं. संध्या होते ही बाजारों में व सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. शरीर पर गर्म कपड़ों का बोझ बढ़ गया है.

मौसम विभाग के अनुसार बिहार में नए साल में यानि कि 2 जनवरी से 4 जनवरी 2024 के बीच हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करने लगा है. साथ ही इसके निचले वायुमंडल में पूर्वी हवाओं के संपर्क के प्रभाव से राज्य में 2 से 4 जनवरी तक मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है. जिसके परिणाम स्वरूप इस अवधि के दौरान राज्य के अधिकतर भागों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है.

  वहीं नए साल में बारिश के बाद कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. वहीं बिहार में ठंड के तेवर अब धीरे धीरे तल्ख होने लगे है. शनिवार यानी आज  सुबह भी पटना में घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. लोग ठंड से ठिठुरने को मजबूर हुए. मौसम विभाग के अनुसार साल के आखिरी दिनें पहाड़ों पर बर्फबारी से सूबे का मौसम बदल सकता है.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार  30 दिसंबर से मौसम ठंडा हो जाएगा. दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन शाम के समय सर्दी रहेगी.  दो जनवरी के बाद दिन के तापमान में भी कमी आने की भी संभावना है. इस दौरान कुछ दिनों तक कोहरा भी छाया रह सकता है.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना में  कुहासा बढ़ेगा. पटना में भी सुबह शाम इसका असर दिखेगा.  30 दिसंबर को  पटना, नालंदा, गया, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास भभुआ औरंगाबाद, अरवल में हल्की या मध्यम बारिश होगी. वहीं 31 दिसंबर को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, वैशाली जिले में हल्की बारिश हो सकती है.मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार का निचला वायुमंडल पूर्वी हवा के संपर्क में रहेगा. इसके चलते स्थानीय मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. 

पूर्वा हवा चलने की वजह से मौसम के मिजाज में थोड़ा बदलाव होगा. कुहासा राज्य के अधिकांश हिस्सों में देखने को मिलेगा. आने वाले एक से दो दिनों में शहर और आसपास के क्षेत्रों के तापमान में  वृद्धि हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में अभी पछुआ हवा का प्रवाह चल रहा है. इसके कारण मौसम साफ है और दिन में धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिल जा रही है. फिलहाल अभी कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार  बिहार की तरफ आने वाली ठंडी हवा मध्य भारत में सक्रिय हो रहे एंट्री सायक्लोन सर्कुलेशन की स्थिति बनने से ट्रैप हो गयी है. इस वजह से बिहार में ठंड सबाब पर नहीं पहुंच पा रहा है.

Editor's Picks