बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजद के बाहुबली विधायक की पत्नी को चिक्कू सिंह जिला परिषद चुनाव में किया चारो खाने चित, साढ़े चार हजार से अधिक मतों से हराया

राजद के बाहुबली विधायक की पत्नी को चिक्कू सिंह जिला परिषद चुनाव में किया चारो खाने चित, साढ़े चार हजार से अधिक मतों से हराया

LAKHISARAI : भूतपूर्व MLC साधूशरण सिंह जी के नाती पटना विश्वविद्यालय के पूर्वर्ती छात्र अमित कुमार उर्फ़ चिक्कु ने जिला परिषद क्षेत्र संख्या 07 से चुनाव में सूर्यगढ़ा के बाहुबली विधायक प्रह्लाद यादव जी की पत्नी सुदामा देवी को 4778भारी मतों के अंतर से पराजित किया। इस जीत को उन्होंने क्षेत्र की जनता की जीत बताया है।

छात्र जीवन से ही कर रहे हैं चिक्कू सिंह

बता दें कि अमित कुमार छात्र जीवन से ही छात्रों की जीत की लड़ाई लड़ते थे  पटना विश्वविद्यालय के सैदपुर छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने के दौरान ही छात्र राजनीति से जुड़कर छात्रों की छोटी-छोटी समस्या को लेकर हमेशा संघर्ष करते रहते थे छात्रों के बीच उस समय भी इनकी अच्छी पकड़ थी अमित कुमार हमेशा समाज सेवा में अपना जीवन समर्पित किया है।

आसान नहीं थी जीत

बताया गया कि सूर्यगढ़ा जिला परिषद सीट पर खुद विधायक प्रहलाद यादव की पत्नी सुदामा देवी मैदान में थी। क्षेत्र में प्रहलाद यादव की छवि एक बाहुबली की रही है। साथ ही उन्हें लालू परिवार का बेहद करीबी माना जाता है। ऐसे में चुनाव में उनके सामने जीत दर्ज करना एक बड़ी उपलब्धि है। जिला पार्षद बने चिक्कू सिंह ने बताया कि यह उनकी इमानदार छवि का परिणाम है, जिसे यहां के लोगों ने पसंद किया और मतों के इतने बड़े अंतर से जीत दर्ज करवाई।

पिछले चुनाव में मिली थी हार, लेकिन क्षेत्र में लगातार रहे सक्रिय

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या-7 में 2016 में जीत सुदामा देवी (Sudama Devi) की ही हुई थी, पर टक्कर कांटे की हुई . वहां खुद को अपराजेय समझ रहे प्रह्लाद यादव (Prahlad Yadav) को पहली बार महसूस हुआ कि उनकी पत्नी सुदामा देवी इस निर्वाचन क्षेत्र में हार भी सकती हैं. सुदामा देवी का मुकाबला पतनेर के युवा समाजसेवी अमित कुमार उर्फ चिकू सिंह (Chiku Singh) से हुआ. चिकू सिंह 517 मतों से पिछड़ गये। लेकिन बीच के पांच वर्षों के दौरान उन्होंने सामाजिक कार्यों में गहन सक्रियता बनाये रखी. इससे बाजी पलटने में उन्हें बड़ी मदद मिली

Suggested News