BIHAR NEWS : पेड़ पर गले में रस्सी डालकर युवक ने की खुदखुशी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

BHAGALPUR : शाहकुंड थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार के गिरवर नाथ पहाड़ पर सत्रह वर्ष के युवक ने पेड़ पर गले में रस्सी डालकर खुदकुशी कर ली। परिजनों को जब इसकी सूचना मिली। जिसके बाद थाना को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। 

मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक हाजीपुर पंचायत के रब्बी चक्र गांव का रहने वाला रितेश कुमार है। जो स्थानीय उज्जवल क्लासेज में प्रतिदिन पढ़ने के लिए जाता था। लेकिन सुबह ट्यूशन पढने के लिए कहकर घर से निकलने के बाद वापस नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों ने युवक की काफी खोजबीन की। लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने सूचना दी कि युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है। 

जिसकी सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। परिजनों का कहना है कि उन लोगों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। आखिर युवक ने यह कदम क्यों उठाया, परिजन भी नहीं बता पा रहे हैं। वहीं पुलिस घटना को लेकर छानबीन में जुट गई है। जबकि घटना के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट