ठेला चलानेवाले युवक को इंजीनियर लड़की से हुआ इश्क, युवती ने किया शादी से इंकार तो उठाया ऐसा कदम...

N4N DESK : बरेली के आंवला में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहाँ उस समय अफरा तफरी मच गयी. जब एक युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और वहां से कूदकर जान देने की धमकी देने लगा. मिली जानकारी के मुताबिक युवक के एक लड़की से प्यार हो गया था. जो बीटेक पास इंजीनियर थी. कई दिनों से युवक उस युवती से अपने प्यार का इजहार कर रहा था. लेकिन इंजीनियर युवती ने युवक से शादी करने से इंकार कर दिया. 

इससे नाराज होकर युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और जान देने की धमकी देने लगा. वह बार बार युवती से बात कराने की गुहार लगा रहा था. युवक के टॉवर पर चढ़ने की खबर पूरे शहर में आग की तरह फ़ैल गयी. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. उधर इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली. वह मौके पर पहुंची और समझा बुझाकर युवक को टॉवर से नीचे उतारा. 

पुलिस ने युवक से कहा की उसकी उसी लड़की से शादी कराएँगे. तब जाकर युवक टॉवर से नीचे उतरा. बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. हालांकि मौके पर पहुंचे युवक के पिता ने बताया की वह खुद लड़के से परेशान हैं. उन्होंने खुद थाने में तहरीर दी है. उन्होंने बताया की युवक ठेला चलाता है.

लखनऊ से कृष्ण मोहन मिश्रा की रिपोर्ट